प्रियंका गांधी ने जिस एक्टिवा से सफर किया था, उसका ६३०० रुपए का चालान

0
93

लखनऊ:कांग्रेस की लीडर प्रियंका गाँधी ने कल जिस स्कूटी से पूर्व पुलिस अधिकारी एस आर दारापुरी के परिजन से मुलाक़ात के लिये वाहन की सवारी की थी आज उसका चालान कर दिया गया है. चालान का कारण बिना हेलमेट की सवारी बताया जा रहा है. चालान की राशि ६३०० रुपए है


ज्ञात रहे कल प्रियंका गाँधी जब पूर्व पुलिस अधिकारी जो की इस समय जेल में हैं उनके परिजन से भेंट करने जा रही थे तो पुलिस ने उनको रोका था मगर वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की गाड़ी पैर बैठ कर चली गयी थीं. स्कूटी चलने वाली और प्रियंका गाँधी दोनों बिना हेलमेट के थे.

प्रियंका गांधी ने जिस एक्टिवा से दारापुरी के घर तक का सफर किया था उसका 6300₹ का चालान
: बिना हेलमेट का चालान

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here