प्रियंका गांधी ने शोक पत्र भेज जताया शोक

0
127

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के मेंहनगर ब्लाक अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह की पत्नी  सुनीता सिंह के निधन पर शोक जताया है उनके द्वारा प्रेषित शोक पत्र लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अहमद शमशाद ग्राम गोपालपुर (मेंहनगर) स्थिति उनके आवास पर पहुंचे और हरेंद्र सिंह को शोक पत्र सौंपा। और श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुये और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के शोक संवेदना पत्र के बारे मे बताते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अहमद शमसाद ने कहा कि पत्र में उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये लिखा है कि मैं आपके परिवार की पीड़ा को समझ सकती हू इसे सहन करना कितना तकलीफदेह होगा। पूरे परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती हूँ।
इस मौके पर रमेश राजभर, तैयब खान, मुमताज अहमद, ओंकार सिंह मो० रईस अहमद, दीनदयाल मिश्र, मैनेजर यादव, विशवधारी यादव, प्रमोद यादव, रामहित सिंह, प्रबोध यादव सहित तमाम कांग्रेसी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here