हज़रत मौलाना मुकर्रम हुसैन के निधन पर प्रिंयका ने जताया शोक

0
130

 

अवधनामा संवाददाता

शोकाकुल परिजनों से मिले कागें्रस जिलाध्यक्ष, शोक संदेश सौंपा

सहारनपुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली ने संसारपुर पहुंच कर मरहूम सैय्यद हज़रत मौलाना मुकर्रम हुसैन साहब संसारपुरी के परिवार से मुलाकात करके परिजनों को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी का शोक पत्र सौंपा और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने संसारपुर पहुंचकर मरहूम मौलाना मुकर्रम हुसैन के पुत्रों मौलाना सैयद मुजैय्यन हुसैन व डॉ. मुफ्फजल हुसैन से मुलाकात कर उन्हें प्रियंका गांधी का शोक पत्र सौंपा। चैधरी मुजफ्फर ने सैयद हजरत मौलाना मुकर्रम हुसैन साहब के निधन को पूरे समाज की क्षति बताया। उन्होंने कहा कि मौलाना मुकर्रम हुसैन ने हमें जिस शांति और भाईचारे के सदमार्ग पर चलने की शिक्षा दी, यदि हम सब इमानदारी से उसका अनुसरण करे,ं तो हम समाज व मानव उत्थान के लिए एक बेहतर कार्य कर सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम के प्रतिनिधि के रूप में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वसी रिजवी (मेरठ), जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद, जिला कांग्रेस महासचिव सोनू पठान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुशर्रत अजीम शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here