अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर किसानों के गन्ना बकाया को लेकर बड़ा हमला बोला. बिजनौर के चांदपुर में आयोजित किसान महासभा में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने घूमने के लिए 16 हज़ार करोड़ रुपये के दो हवाई जहाज़ खरीद लिए लेकिन किसानों का गन्ना बकाया का भुगतान नहीं किया जबकि इतने पैसे में एक-एक किसान का भुगतान हो गया होता.
किसान महासभा में प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास घूमने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन किसानों को देने के लिए उनके पास कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि क़ानून तो इसीलिये बनाए गए हैं ताकि पूंजीपति जमाखोरी करें और किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी न मिल सके.
उन्होंने कहा कि किसानों ने नरेन्द्र मोदी को इसलिए दो बार जिताया क्योंकि किसानों को उम्मीद थी कि वह खुशहाली लायेंगे. गन्ने का दाम बढ़ाएंगे लेकिन वह भरोसा टूट गया है. दाम बढ़ाना तो दूर की बात है किसानों का तो बकाया भी भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि गन्ने की कीमत नहीं दे सकता है वह जान की कीमत क्या जानेगा.
यह भी पढ़ें : पुलिस को लगातार कटघरे में खड़ा करने वाली खुशबू ही थी पति की कातिल
यह भी पढ़ें : फेसबुक और व्हाट्सएप को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
यह भी पढ़ें : म्यांमार में सैन्य तख्ता पलट के बाद सड़कों पर उतरे टैंक, जनता ने किया विद्रोह
यह भी पढ़ें : उत्पीड़ित महिलाओं की ज़िन्दगी संवारने में इस तरह से लगी है योगी सरकार
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका जा सकते हैं लेकिन सिर्फ दो किलोमीटर चलकर किसानों से मुलाक़ात नहीं कर सकते. प्रधानमंत्री ने देश को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि नये कृषि कानूनों से जमाखोरी बढ़ेगी. न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना बंद होगा. किसान अपने साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ अदालत भी नहीं जा पायेंगे. प्रियंका ने कहा कि देश अँधा नहीं है. वो सब देख रहा है.