निजी स्कूल संचालकों ने मांगों को लेकर दिया धरना

0
109

Private school operators staged a sit-in for the demands

अवधनामा संवाददाता

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

सहारनपुर(Saharanpur)। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े निजी स्कूल संचालकों व शिक्षकों ने आज विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्षन कर धरना दिया और जुलूस के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंप प्रदेष सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। प्रदर्षनकारियों का नगर विधायक संजय गर्ग व रालोद ने समर्थन कर उन्हें पूर्ण सहयोग का आष्वासन दिया।
आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार षिक्षक संघ से जुड़े स्कूल संचालक हकीकत नगर के रामलीला मैदान पहंुचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक मलिक ने कहा प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार से प्रदेश की गरीब जनता परेशान है। सरकार आर्थिक राहत पैकेज के लिए 20000 लाख करोड़ रूपया का हिसाब दें। आखिर यह पैसा कहां गया? वर्तमान सरकार संस्कृत भाषा का अनुदान भी नहीं दे रही है। सरकार में उत्तर प्रदेश में संस्कृत के 800 विद्यालय बंद होने के कगार पर है। सरकार राहत पैकेज तो दे ही नहीं रही, बल्कि निजी स्कूल सरकार के 25 प्रतिशत गरीब निःशुल्क बच्चों को पढ़ाने का काम था, उनका भी करीब 500 करोड़ रुपया सरकार बकाया है।
विधायक संजय गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान सरकार हर क्षेत्र में विफल है। इस सरकार से देश के चार पांच बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए देश की अवाम के हाथ में कटोरा देने का काम कर दिया है। शिक्षा का तो ऑन लाईन करके समूल नाश करने की योजना सरकार ने बना ली है, जिससे देश के करोड़ों शिक्षक जो कि प्राईवेट स्कूलों के माध्यम से अपने परिवार की रोजी रोटी चलाते थे, उनका भविष्य अंधकार मय कर दिया है। निजी शिक्षण संस्थाएं बंद होने की कगार पर पहुंच गयी है लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आगामी चुनाव में इनसे खिलाफ वोट करते जो हमारा अधिकार है बदला लेने का काम करेंगे। इस दौरान रालोद के प्रदेष सचिव चै.धीर सिंह, जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम, पउप्र मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बीएस मलिक, भाकियू नेता नारायण सिंह ने भी महापंचायत का समर्थन कर षिक्षकों को सहयोग का आष्वासन दिया। इसके अलावा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष समरीन फात्मा, अमजद अली, जिला अध्यक्ष केपी सिंह, रविंद्र मलिक, विजय कुमार, गवर्नर सिद्दकी, खदीजा बेगम, नूर आलम, संजय शर्मा, जितेंद्र एडवोकेट, हंस कुमार, संजय शर्मा, कर्म सिंह, सरफराज खान, सलामत खान आदि ने भी धरने को संबोधित किया।
तत्पष्चात सभी प्रदर्षनकारी जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रदेष सरकार का बर्खास्त किए जाने सहित विभिन्न मांगों का राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सुरेष कुमार सोनी को सौंपा। महापंचायत में आनंद, अनिल कुमार, शिवकुमार, अब्दुल कादिर, आयुष गुप्ता, वजाहत अली, ललित धीमान, जोरा सिंह, आदेश कुमार, अरविंद मलिक, मनोज मलिक, विक्रांत शर्मा, विनोशी राम, जावेद, अश्वनी सैनी, शबाना सिद्दकी, खदीजा तौकीर, प्रवेज, प्रवीन गुप्ता, राकेश सैनी, उमा बाठला, शबा खान, मिसबा, रेखा चैधरी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here