अवधनामा संवाददाता
श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री एवं सदर विधायक ने कार्यक्रम में की शिरकत
ललितपुर। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ललितपुर द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक एस एस वरुण ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एक के एम एकेडमी ललितपुर के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक एवं उपस्थित अध्यापकों द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के महामंत्री राजेश दुबे, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर गोस्वामी आदि प्रबंधकों के द्वारा किया गया। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सैनी ने अतिथियों के स्वागत में अपना भाषण प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के माध्यम से आज 200 से अधिक शिक्षकों, 30 वर्ष से अधिक से संचालित प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधक को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा जनपद की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में प्राइवेट स्कूलों की महती भूमिका है। उन्होंने कहा आज हमारे शिक्षक अल्प वेतन में भी बेहतर काम करने का प्रयास करते हैं, इसके चलते शिक्षा जगत में प्राइवेट विद्यालयों की अपनी साख है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि समाज में शिक्षकों की अपनी विशेष भूमिका एवं सम्मान है। उन्होंने कहा कि आज मुझे यहां आकर विशेष प्रसन्नता हो रही है कि हमें आज शिक्षक दिवस के दिन इतने सारे शिक्षकों के सम्मान का अवसर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरु की अपनी महिमा है, उन्होंने कहा हम सबके जीवन में शिक्षक का अपना अलग स्थान है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा क्या भविष्य निर्माता है देश के भाग्य विधाता है आपकी देश बनाने में महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में अगर सबसे महत्वपूर्ण कार्य कोई कर सकता है तो वह हमारे शिक्षक है। उन्होंने शिक्षकों से अपने दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से करने को कहा।
ललितपुर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक की भूमिका बच्चों के भविष्य निर्माण की है, यदि कोई अन्य व्यवसाय पद पर बैठा हुआ व्यक्ति अपने कार्य में शिथिलता करें उससे बहुत ज्यादा नुकसान की संभावना नहीं है परंतु अगर शिक्षक अपना कार्य ठीक से नहीं करेगा तो हमारी पीढ़ियां प्रभावित होंगी। उन्होंने शिक्षकों को उनके दायित्व एवं कर्तव्य के प्रति सजग रहने एवं बेहतर कार्य करके समाज निर्माण का आव्हान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जनपद की शिक्षा व्यवस्था में प्राइवेट स्कूलों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष पप्पू बबेले, क्लब के संरक्षक सुरेंद्र नारायण शर्मा, डॉ राजकुमार जैन डॉ दीपक चौबे, मुक्ति संस्था के अध्यक्ष अज्जू बाबा, बुंदेलखंड विकास सेना के प्रमुख हरीश कपूर टीटू, अन्नपूर्णा भोजनालय के प्रमुख अमित प्रिय जैन, वरिष्ठ पत्रकार अजय बरया, अक्षय अलया, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्य जी, अजीत भारती, अमित जैन मोनू रवि चुनगी, अमित संज्ञा अमित लखेरा, सुनील सैनी, घनश्याम दास सेन जयेश बादल केयर अथवा प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के महामंत्री राजेश दुबे, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर गोस्वामी, संरक्षक गोविंद व्यास, अजय बरया, डीएस विवेक, कपिल अग्रवाल, राजेश महेश्वरी, विपुल जैन, जिनेंद्र नजा, सतीश पुरोहित, वसीम खजुरिया, सर्वदेव तिवारी, विजय सिंह यादव, अमन द्विवेदी बिहारीलाल सविता, जगदीश नारायण कटारे, विश्वनाथ शुक्ला, ध्रुव साहू, के पी मिश्रा, राजेंद्र सिंह यादव, आकाश मसीह राजेंद्र सिंह नवप्रभात, कोमल चंद, आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बृजमोहन संज्ञा ने किया। सभी का आभार प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के महामंत्री राजेश दुबे ने किया।