बैंक गार्ड के बेटे को लाइसेंसी बंदूक से लगी गोली, गंभीर

0
70

मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के चांदपुर में गुरुवार को बैंक के गार्ड के बेटे को उसके लाइसेंसी बंदूक से गोली लग गई। बालक को आनन—फानन में बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल बच्चे के पिता से देर तक पूछताछ की। छानबीन में सामने आया कि बच्चे के खेलने के दौरान असावधानी से बंदूक से गोली लग गई।

मूल रूप से गाजीपुर जनपद के निवासी प्रफुल्ल सिंह चांदपुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा में गार्ड की नौकरी करते हैं। प्रफुल्ल अपने परिवार के साथ चांदपुर में ही एक व्यक्ति के मकान में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। पूर्वाह्न में बैंक जाने के लिए प्रफुल्ल सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक में गोली भरी और उसे बिस्तर पर रख खाना खाने लगे। इसी दौरान उनका 10 साल का बेटा शिवा और नमन (08) वहां पहुंचे और बंदूक उठा लिया। इसी दौरान बच्चों की असावधानी से ट्रैगर दब गया। गोली शिवा को लग गई। गोली की आवाज और बच्चे की चीख सुनकर प्रफुल्ल और उनकी पत्नी निशा कमरे में पहुंचे तो शिवा को लहुलुहान देख सन्न रह गए। तब तक पड़ोसी भी वहां पहुंच गए। आनन—फानन में बच्चे को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here