बैंक के लाकर से सामान चुराने वाला प्राइवेट कर्मचारी हुसैनगंज में गिरफ्तार

0
106
शादी से पहले महिला का यौनशोषण करने वाला मड़ियांव में गिरफ्तार
आपराधिक प्रवत्ति के 2 लोगो को किया गया 6 महीनों के लिए जिला बदर
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की हुसैनगंज और मड़ियाव पुलिस को सफलता हाथ लगी है । हुसैनगंज पुलिस के द्वारा बैंक के लॉकर से सामान चोरी करने वाले बैंक के प्राइवेट कर्मचारी कैनाल कॉलोनी कैंट रोड हुसैनगंज के रहने वाले राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है । राजेंद्र सिंह के खिलाफ जानकीपुरम की रहने वाली कविता माथुर ने केंट रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में उनकी माता के नाम से खोले गए लाकर से सामान चोरी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। किला चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविता माथुर के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच शुरू की गई तो पता चला कि वादी मुकदमा ने अपने पति आर्यन अग्रवाल के साथ मिलीभगत कर बैंक के प्राइवेट कर्मचारी राजेंद्र सिंह से अपनी माता के नाम बैंक के लॉकर से सामान चोरी करवाया था । उन्होंने बताया कि मुकदमे की जांच में ये सिद्ध हो गया कि वादी मुकदमा ने ही अपनी माता के बैंक लॉकर से सामान चोरी कर आया था उनकी माता का देहांत हो चुका है । उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अपनी माता के बैंक लाकर से सामान चोरी करवाने वाली और झूठा मुकदमा दर्ज करा कर पुलिस को गुमराह करने वाली रविता माथुर और उनके पति आर्यन अग्रवाल की गिरफ्तारी अभी नहीं की जा सकी है उनकी तलाश जारी है । इसके अलावा मड़ियाव पुलिस ने बलात्कार और जबरन गर्भपात कराए जाने के मुकदमे में नामजद कराए गए बिसवां सीतापुर के रहने वाले राहुल मिश्रा को आज गिरफ्तार कर लिया है । राहुल मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता का आरोप है कि 1 साल पहले राहुल मिश्रा के साथ उसका विवाद हुआ था विवाह से पहले ही उसने उस से मेलजोल बढ़ाया और शारीरिक संबंध भी बनाए गर्भवती होने के बाद राहुल ने न सिर्फ उसका गर्भपात कराया बल्कि विरोध करने पर उसे और उसकी मां को भी धमकाया था । पीड़िता की तहरीर पर दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस ने आज राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत न्यायालय के आदेश पर आज अपराधिक प्रवृत्ति के 2 लोगों को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया गया। जिला बदर की कार्यवाही में न्यायालय के आदेश पर ठाकुरगंज पुलिस ने डूडा कॉलोनी राधा ग्राम ठाकुरगंज में किराए के मकान में रहने वाले मोहम्मद परवेज खान उर्फ मुन्ना को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया है वहीं कृष्णा नगर पुलिस के द्वारा अलीनगर सुनहरा मानक नगर कृष्णा नगर के रहने वाले वीरेंद्र सिंह को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया ठाकुर के द्वारा जिला बदर ज़िला बदर किए गए मोहम्मद परवेज के खिलाफ तीन और वीरेंद्र सिंह के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here