फॉर्म में वापसी का इंतजार कर रहे पृथ्वी शॉ

0
123

Prithvi Shaw is waiting for his return to form

नई दिल्ली (New Delhi)  दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (prathvi Shaw) लंबे समय से अच्छी फॉर्म का इंतजार कर रहे थे। फॉर्म में वापसी का इंतजार पृथ्वी शॉ (prathvi Shaw) को इसलिए भी था, क्योंकि उनको भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। यहां तक कि पिछले साल आइपीएल (IPL) में भी वे रन नहीं बना पाए थे और फिर ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के बाद उनको प्लेइंग इलेवन (Playing XI) से बाहर कर दिया गया था। अब पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोककर कमाल कर दिया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (prathvi Shaw) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के एलीट ग्रुप डी के राउंड थ्री के मैच में पुडुचेरी (Puducherry) के खिलाफ 142 गेंदों में 27 चौके और 4 छक्कों की मदद से दोहरा शतक ठोका। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 140.85 का था। पृथ्वी शॉ (prathvi Shaw) विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे क्रिकेटर हैं, जबकि मुंबई (Mumbai) के लिए वे ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले मुंबई (Mumbai) की टीम के लिए 2019 के सत्र में झारखंड (Jharkhand ) के खिलाफ यशस्वी जायसवाल (Yashsvi Jaiswal)  ने दोहरा शतक जड़ा था।

बतौर कप्तान विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में दोहरा शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ पहले कप्तान हैं, जबकि इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर भी अब उन्हीं के नाम दर्ज हो गया है। पृथ्वी शॉ ने इस मैच में 227 रन बनाए। उनसे पहले संजू सैसमन (Sanju Sassman ) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy ) में 212 रन की पारी खेली थी। ये सर्वाधिक स्कोर करीब दो साल रहा, लेकिन अब इस पर पृथ्वी शॉ ने अपना नाम दर्ज करा लिया है।

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy ) में अब तक दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में संजू सैसमन, (Sanju Sassman ) यशस्वी जायसवाल, (Yashsvi Jaiswal)  के कौशल (Koshal) और पृथ्वी शॉ (Prathvi show) का नाम शामिल हो गया है। वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने वाले वे सातवें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, (Sachin Tendulkar ) वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag ) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है, जबकि संजू सैमसन, (Sanju Samson ) यशस्वी जायसवाल (Yashsvi Jaiswal ) और के कौशल (Koshal) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy ) में दोहरा शतक जड़ने का कमाल किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here