अवधनामा संवाददाता
सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा की पुस्तकों का वितरण किया
कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
ललितपुर। कारागार एवं होमगार्ड विभाग स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने बन्दियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण हेतु कारागार अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने बन्दियों से वार्ता कर कहा कि आपके समाज विरोधी क्रिया कलापों से न केवल आपकी छवि धूमिल होती है बल्कि आपके सम्पूर्ण परिवार एवं नाते रिश्तेदारों की छवि भी धूमिल होती है और उन्हें मानसिक एवं सामाजिक रुप से लज्जित होना पड़ता है, इसलिए बुराईयों से दूर रहकर सत्मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि जो युवा अपनी गलती की वजह से जेल में हैं, उन्हें अपराध से दूर कर अच्चे कार्यों की ओर अग्रसर करना हमारा दायित्व है, इस प्रकार के कार्यक्रमों से जेल में निरुध कैदियों में सुधार हो रहा है, उन्हें सकारात्मक प्रेरणा मिल रही है। राज्यमंत्री ने कारागार निरीक्षण कि दौरान गरीब बन्दियों को सर्दी से बचाव हेतु कम्बलों का वितरण किया तथा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मन्दिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत बन्दियों को सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा की पुस्तकों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सभी बन्दीगण प्रतिदिन सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चालीस का पाठ कर भगवान श्रीराम एवं हनुमानजी की कृपा प्राप्त करने का निरन्तर प्रयास करते रहें। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, कारागार चिकित्साधिकारी डा.विजय द्विवेदी, जेलर जीवन सिंह एवं उप जेलर शशिकान्त त्रिपाठी, शकुन्तला सिंह के अलावा सी.ओ. सिटी अभय नारायण सिह एवं नायब तहसीलदार विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।