कचहरी परिसर में सिपाहियों को चकमा देकर कैदी भागा

0
85

लूट, चोरी और गैंगस्टर समेत मामलों में पेशी पर आये एक बंदी सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस कई घंटों तक मामले को दबाएं रखी। लेकिन जब मामला सामने आया तो पुलिस अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक, आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाला सलमान के खिलाफ लूट, चोरी और गैंगस्टर के मामले में दर्ज हैं। शुक्रवार को उसे गैंगस्टर कोर्ट में लेकर सिपाही अरशद और रवि लेकर आये थे। दोपहर में पेशी के बाद उसे कचहरी के लॉकअप के बाहर अभिरक्षा में सिपाही लेकर खड़े रहे। इस दौरान बंदी ने सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया। कई घंटे तक सिपाहियों ने मामले को दबाये रखा, लेकिन जब मामला खुला तो फरार बदमाश की तलाश पुलिस ने तेज कर दी। कचहरी परिसर, बस अड्डा और कई स्थानों पर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

वजीरगंज थाना दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि लापरवाही बरतने पर सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। फरार बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में टीम जुटी हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here