भरत तपस्थली पर प्रमुख सचिव ने दर्शन किया

0
195

अवधनामा संवाददाता

 

बीकापुर- अयोध्या। नंदीग्राम भरतकुंड के प्राचीन मंदिर भारत तपस्थली में सोमवार को झारखंड के प्रमुख सचिव अमित कुमार तिवारी ने भरत भगवान और प्रभू श्रीराम की पूजन अर्चन बंधन किया। उक्त तपस्थली के महंत हनुमान दास ने श्री तिवारी को अंग वस्त्र भेट कर उनका स्वागत किया तथा प्रशासक अरविंद तिवारी ने राम भरत की मूर्ति भेंट कर श्री तिवारी का सम्मान किया।
उक्त मंदिर के महंत हनुमान दास ने प्रभु राम की प्राचीन खाऊं के पास ले जाकर प्रमुख सचिव अमित तिवारी के द्वारा भरत भगवान और प्रभू श्रीराम की पूजा करवा कर प्रसाद दिया है। वही प्रतीक के रुप मे खड़ाऊ रख कर गुफा में पूजन कर रहे हैं ,भरत की पूजा कर रहे पुजारी पं० पवन तिवारी ने झरखण्ड से प्रमुख सचिव को भरत की तपस्या एवं चरित्र के मामले में सूक्ष्म जानकारी मिलने पर ही काफी प्रभावित रहे श्री तिवारी ने कहा अगली बार विस्तृत जानकारी ग्रहण करने का प्रयास करुगा भरत भगवान का दर्शन करने आये श्री तिवारी मंदिर के प्रशासक पं० अरविंद तिवारी के द्वारा मिले सम्मान से अपने आप को ऋणी बताते हुए जल्द ही पुन:दर्शन करने की बात कही है !

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here