सांई काॅलेज ऑफ एजुकेशन की तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
महोबा । साईं कालेज ऑफ एजुकेशन महोबा में गुरूवार से तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प और दीप प्रज्जवलि कर किया। वार्षिक प्रतियोगिताओं के शुभारंभ मौके पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया गया। प्रथम दिन भाला और गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपने दमखम के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और भाला फेंक में पुष्पेंद्र तथा गोला फेंक में प्रिंस अव्वल रहे।
साईं कालेज के तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य शिवकुमार गोस्वामी ने छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता में खेल का महत्व बताते करते हुए कहा कि खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ साथ भाईचारे और सौहार्द की भावना के विकास में सहायक होती हैं। कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। खेल हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। कालेज के प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने कहा कि खेलकूद में हार जीत का कोई महत्व नहीं है बल्कि प्रतिभाग करना जरूरी होता है। खेलकूद से चारित्रिक मानसिक व सच्ची राष्ट्र सेवा का विकास होता है।
क्रीड़ा प्रतियोगिता आरम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि वीरभूमि महाविद्यालय प्रवक्ता डा0 प्रदीप सिंह, डा0 एसएस राजपूत, डा0 देवेंद्र खरे, सैय्यद आसिफ अली, उपक्रीड़ा अधिकारी रामचंद्र, वालीबाल कोच सौरभ वर्मा, ऐयलेटिम्स कोच खेलो इंडिया रवि पटेल प्रबंधक संजय कुमार साहू, प्रशासनिक अधिकारी बीके साहू राकेश तिवारी व प्राचार्य ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करने के बाद ध्वजा रोहण किया गया साथ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रथम दिन हुई बालक वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में बीएलएड के छात्र पुष्पेंद्र ने प्रथम, बीए के छात्र नीतेश ने द्वितीय व बीएलएड के मृदुल ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि गोला फेंक में बीए के छात्र प्रिंस ने 34 फिट दूर गोला फेंककर पहला स्थाल हासिल किया तथा पूरन दूसरे व नितेश राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डा0 रविंद्र कुमार, मोहम्मर मैराज खान, प्रदीप सिंह, आदर्श सोनकिया, आशीष चौरसिया, लोकेश चौरसिया, शशिकांत अग्रवाल, राजेश कुमार, चंद्रेश साहू, मारुतिनंदन तिवारी, भावना, पूनम, शुभांशी, रोमाना, नीता सहित तमाम विद्यालय के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का पंचालय प्रवीण वाजपेयी ने किया।
Also read