आत्मनिर्भर नारीशक्ति कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम प्रसारित

0
30

Prime Minister's dialogue program aired under self-reliant women power program

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर(Lalitpur)। प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर नारीशक्ति के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का प्रसारण सीएससी जन सेवा केन्द्रों पर किया गया। इस अवसर सीएससी के जिला प्रबन्धक मोहम्मद अन्सार, संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर नारीशक्ति के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का प्रसारण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा स्थानीय ग्रामीण जनों हेतू जनपद के सभी विकास खण्डों में सीएससी जन सेवा केन्द्रों पर किया गया इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधी,स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी तथा बीसी सखी की महिलाएँ उपस्थित रही।माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों को जैविक कृषि, पशुपालन तथा लघु उद्योगों के कार्य को आनलाइन माध्यम से अपने जनपद तथा प्रदेश स्तर पर प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया आज के समय में हमारे देश की आत्मनिर्भर नारीशक्ति स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में विभिन्न प्रकार के लघु उद्योगों के माध्यम से हजारों महिलाओ के लिए रोजगार का सृजन किया है जिससे महिलाएँ आज पुरुषों के साथ-साथ अपने परिवार के भरण-पोषण में समान रूप से सहयोग प्रदान कर रही हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here