अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल परियोजनाओं का किया वर्चुअल शिलान्यास

0
172

अवधनामा संवाददाता

भरत कुंड रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण आधुनिकरण का समपार मार्ग के कार्य का शुभारंभ

बीकापुर- अयोध्या। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में करीब 553 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण निर्माण कार्य और रेल परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया। इसी कड़ी में अयोध्या प्रयागराज रेल खंड पर स्थित भरत कुंड रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण आधुनिकरण तथा समपार मार्ग के कार्य का शुभारंभ की बाट जोह रहे लोगों की लंबी प्रतीक्षा का भी अंत हो गया। शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित स्थानीय सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के बाद शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। शिलान्यास कार्यक्रम समारोह में अपने संक्षिप्त संबोधन के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की प्रतिज्ञा लेते हुए घोषणा की कि प्रयागराज से अयोध्या के बीच जल्द ही रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य होना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने यह भी जानकारी दिखाई करीब 41 करोड़ की लागत से भरत कुंड रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण का कार्य होना है। पुराने रेलवे स्टेशन भवन के स्थान पर दिव्य एवं भव्य रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा तथा कॉलोनी की भूमि पर खूबसूरत पार्क का निर्माण करने के बाद योगीराज श्री भरत जी महाराज की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। नई रेलवे स्टेशन का आकार राम जन्मभूमि के मंदिर जैसा दिखाई देगा इसके साथ ही यातायात की सुविधा को देखते हुए ओवर ब्रिज निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि अयोध्या की उप नगरी भरत कुंड की पहचान के अनुकूल ही यहां का रेलवे स्टेशन भी होना चाहिए। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे के डिवीजन इंजीनियर विवेक कुशवाहा, स्टेशन मास्टर विपिन कुमार, ईओडब्ल्यू सत्यार्थी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर केपी यादव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे, राघवेंद्र पांडे, कार्यक्रम संयोजक संतोष सोनी, ब्लॉक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष बीकापुर राकेश पांडे राना, भरत हनुमान मिलन मंदिर भरतकुंड के महंत परमात्मा दास, शिवकुमार सिंह, नसीमुद्दीन, रामकृष्ण पांडे, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा, भरत जी श्रीवास्तव सहित रेलवे के अधिकारी जीआरपी पुलिस एवं भारी तादात में लोग मौजूद रहे। सीनियर सेक्शन इंजीनियर केपी यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के शिलान्यास के बाद भरतकुंड रेलवे स्टेशन का पुनर्निमाण नई सुविधाओं से लैस और विकसित होगा। प्रथम फेज में 17.40 करोड़ रुपये की लागत से नए स्टेशन भवन का निर्माण व विकास होगा। रेलवे स्टेशन के विकास के लिए करीब 41 करोड रुपए खर्च किए जाने के कार्य योजना है। यहां यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया, आरामदायक फर्नीचर, टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया जाएगा। सरकुलेटिंग एरिया में चौड़ी सड़कें, पार्किंग, सुंदरीकरण, हरित पट्टी, साइनेज और जल निकासी की व्यवस्था होगी। दिव्यांगजनों से जुड़ी सुविधाएं, प्लेटफार्म सतह का सुधार, यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त शेड, एलईडी आधारित स्टेशन नेम बोर्ड, सीसीसीटी, फ्री वाईफाई जैसी सुविधाओं का भी विकास होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here