अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। हमीरपुर लोकसभा सीट जो महोबा सहित बांदा की तिंदवारी विधानसभा को मिला कर बनी है। यहां इस बार चुनावी बयार बहती दिखाई नहीं दे रही है। इस सीट पर पहली बार किसी भी राजनैतिक दल ने हमीरपुर जनपद का प्रत्याशी न उतारकर महोबा से उतार दिया है। इसी वजह से जनता का इस बार चुनाव में इंट्रेस्ट नहीं दिख रहा है।
अब जब 18 मई की शाम को इस लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार थम जाना है तब भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सिर्फ प्रधानमंत्री की सभा 17 मई को होनी है। हमीरपुर लोकसभा सीट पर बीती दो पंचवर्षीय से भाजपा का कब्जा है। यहां भाजपा के बैनर तले दो बार से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल संसद हैं और इस बार भी चुनाव मैदान में उतरकर हैट्रिक मारने की कोशिश में लगे हैं।
हमीरपुर सीट पर किसी भी पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए लोधी मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन इस बार इण्डिया गठबंधन ने लोधी बिरादरी का प्रत्याशी उतारकर भाजपा के लिए थोड़ी सी परेशानी खड़ी कर दी है। अब जब भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने के लिए प्रधानमंत्री को हमीरपुर आना है तो इस सभा का आयोजन भी लोधी मतदाता बाहुल्य राठ विधानसभा में किया गया है। 17 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को कामयाब हो इसके लिए न सिर्फ हमीरपुर बल्कि जालौन और बांदा जिले के भी पार्टी कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिला स्तर सहित मंडल स्तर के अधिकारी रात दिन सभा स्थल का जायजा ले रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री के चारों तरफ सुरक्षा कवच बनाकर चलने वाली एसपीजी ने भी यहां डेरा डाला हुआ है। इसके साथ ही सेना के हेलीकॉप्टर ने भी सभा स्थल के पास बने हेलीपैड पर पहुंच कर ट्रायल किया है।