बोले- समाज में सद्भाव की भावना को करें गहरा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईस्टर की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ईस्टर की बधाई, यह विशेष अवसर समाज में लोगों के भीतर सद्भाव की भावना को और भी गहरा करें।
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को समाज की सेवा करने और निचले वर्ग की मदद के लिए प्रेरित करें। आज के दिन हम प्रभु ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को ईस्टर की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, सभी नागरिकों विशेषकर ईसाई समुदाय को ईस्टर की बधाई। ईस्टर प्रेम और करुणा का प्रतीक है। यीशु ने सच्चाई और न्याय के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर हमें प्रेम और क्षमा का संदेश दिया। आइए हम प्रभु यीशु के आदर्शों को अपनाकर प्रेम और सद्भाव फैलाएं।
बता दें कि ईस्टर ईसाई धर्म का एक मुख्य त्योहार है। गुड फ्र ाइडे को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था, लेकिन उसके एक दिन बाद यानि रविवार को प्रभु ईसा मसीह फिर से जिंदा हो गए थे। ईसाई इस पर्व के दौरान यीशु मसीह के दोबारा जन्म लेने का जश्न मनाते हैं। बता दें कि ईस्टर हर साल अलग तारीख को आता है, आमतौर पर 21 मार्च से 25 अप्रैल के बीच पर यह आता है। इस साल ईस्टर 9 अप्रैल को मनाया जा रहा है।
आज के दिन ईसाई यीशु मसीह के जीवन के विचार, प्रार्थना और उत्सव में चर्च में समय बिताते हैं, और दोस्तों और परिवार के साथ खास भोजन करते हैं। इस दिन को ईस्टर रविवार/ संडे भी कहते है।