Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurप्रधानमंत्री ने किया विभिन्न चिकित्सा योजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने किया विभिन्न चिकित्सा योजनाओं का शिलान्यास

अवधनामा संवाददाता

जिले में कार्यक्रम का दिखाया गया सजीव प्रसारण

ललितपुर। प्रधानमंत्री द्वारा गुजराज के राजकोट से वर्चुअल माध्यम द्वारा चिकित्सा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। उ.प्र. में रायबरेली स्थित एम्स में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद ललितपुर में जिला महिला चिकित्सालय के हौसला सभागार एवं जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इसका का सजीव प्रसारण दिखाया गया। आयोजन में जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जखौरा, तालबेहट, महरौनी, मड़ावरा, बार, बिरधा पर भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर, इन्टरनेट कनेक्शन के जरिए दिखाया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में आयोजन को लेकर प्रोजक्टर, स्कीन, इन्टरनेट कनेक्शन आदि प्रतिनिधियों एवं अन्य अतिथियों के बैठने हेतु उचित व्यवस्था की गयी। इसका शुभारंभ राज्यमंत्री मनोहरलाल, सांसद प्रतिनिधि दिनेश गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लन व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। इस दौरान सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, डा.अमित तिवारी, डा.आर.एन.सोनी, हेमन्त कुमार सिंह, रजिया फिरोज, गनेश तेनगुरिया, जयन्त कुमार, संतोष कुमार, कमलेश कुमार, सुरेन्द्र मौर्या, सुशील कुमार, शेख नदीम, तृप्ती कटारे, विकास श्रीवास्तव, आशाराम, इनायत उल्ला, नीलम, सबा फिरदौस, रूपाली गोस्वामी, शिवाशीष तिवारी, हरिओम, लोकनाथ व अन्य सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे। अंत में सीएमओ ने सभी का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular