Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeवीर बाल दिवस को दिया प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय दिवस का दर्जा: विधायक...

वीर बाल दिवस को दिया प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय दिवस का दर्जा: विधायक मनीषा अनुरागी

अवधनामा संवाददाता

राठ। बीती शाम नगर के मोहल्ला बुधौलिया में स्थित गुरुद्वारे में राष्ट्र के लिए बलिदान हुए गुरु गोविंद सिंह के वीर सपूत जोरावर सिंह व फतेह सिंह के बलिदान को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के गुरु गोविंद सिंह के वीर सपूत जोरावर सिंह व फतेह सिंह के बलिदान को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस का दर्जा देते हुए इतिहास के पन्नों में सिख समुदाय की वीरता वह उनके बलिदान को उजागर किया है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत में बताया कि सिख समुदाय में राष्ट्र हित के लिए अनेकों बलिदान दिए हैं। जिसको देशवासियों को कभी नहीं भूलना चाहिये। राठ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा कि औरंगज़ेब ने गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों को इस्लाम धर्म कबूल करने या सजा भगत ने का आदेश दिया था, जिसको न मानकर उनके दोनों पुत्रों ने अपना बलिदान करने की ठानी थी। दुर्गा वाहिनी की जिलाध्यक्ष शिवांगी राजपूत ने कविता के माध्यम से बलिदान हुए दोनों वीर सपूतों के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह अरोड़ा व कार्यक्रम संयोजक दीपू मुंशी सहित उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष केजी अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, राठब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरचंद अनुरागी, सुरेश खेवरिया, अपर्णा अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, दीप्ति गुप्ता,ममता रवि गुप्ता, श्रीप्रकाश तिवारी, परमानंद अनुरागी,निशा भटनागर,कपूरी गुप्ता, महेंद्र गांधी, बबली सिंह, मानिकचंद सैनी, मुकेश गुप्ता, स्वर्णकार धर्मशाला अध्यक्ष बृजभूषण दाऊ, उदित नारायण त्रिपाठी सहित अनेको लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular