उरई(जालौन)।विद्यालय मर्जर के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जालौन के जिला एवम ब्लॉक पदाधिकारियों एवम जनपद के सैकड़ो शिक्षक, शिक्षिकाओं ने जिलाध्यक्ष विद्या सागर मिश्र, जिला मंत्री नरेश निरजन, जिला बरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्पेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में जालौन गरौठा भोगनीपुर सांसद नारायन दास अहिरबार के उरई कार्यालय में उनके प्रतिनिधि श्री राजू अहिरबार को ज्ञापन सौंपा और इस प्रकरण पर पहल के लिए निवेदन किया।कालपी विधान सभा के विधायक विनोद चतुर्वेदी के कार्यालय स्टेशन रोड मनोकमल होटल में उनके प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी को ज्ञापन दिया गया। उनसे भी इस प्रकरण में हस्तक्षेप करने के लिए आग्रह किया गया।इसी क्रम में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के प्रतिनिधि नितेश जी को ज्ञापन दिया गया।
उनसे भी इस प्रकरण पर हस्तक्षेप की मांग की गई। इस अवसर पर विपिन, लालजी पाठक, सुनील श्रीवास्तव, संजय राठौर , शाह आलम , कृष्ण बिहारी , गोपाल कृष्ण त्रिपाठी , देवेंद्र सिंह , अभिषेक गोस्वामी , धर्मेंद्र सिंह गौर , कृष्ण कांत राजपूत , दीपक पटैरिया , केशव द्विवेदी , निर्दोष द्विवेदी , महेंद्र वर्मा , वैभव शुक्ल , मनीष समाधिया , तालिब बेग , अमित सेंगर , बनवारी सिंह सेंगर , प्रशान्त तिवारी , विजय राजावत , अमित कुमार गुप्ता , विश्वनाथ सिंह कुशवाहा , दिनेश प्रताप सिंह , देवेंद्र निरंजन , विवेक निरंजन , विकास श्रीवास्तव , अरविंद श्रीवास्तव , प्रभाकांत कुलश्रेष्ठ , हरिओम शरण , मनीष भारद्वाज ,राजदीप सिंह चौहान , महेंद्र वर्मा ,नागेंद्र सिंह परवीन अख्तर , प्रमिला देवी , श्रुति कीर्ति गुप्ता , रंजना निरंजन , अशोक कुमार , अनादि विक्रम , वीरेंद्र कुशवाहा , सूर्यकांत चतुर्वेदी , रमाकांत द्विवेदी , राजेन्द्र सिंह , शक्ति सिंह , नृपेन्द्र सिंह सेंगर , कौशलेंद्र प्रताप सिंह , राघवेंद्र निरंजन , प्रदीप निरंजन , प्रवीण कुमार पाठक , सूर्यकांत चतुर्वेदी , संजय कुमार , विजय सिंह राजावत , विकास श्रीवास्तव , राजीव थापक , प्रभाकांत कुलश्रेष्ठ,विशम्भर सिंह,भरत लाल दोन्देरिया ,सतेंद्र सिंह, प्रवीण पाठक,आशुतोष शाक्यवार सहित एक सैकड़ा शिक्षक उपस्थित थे।