फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

0
179

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। बडी आबादी के क्षेत्र में सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बर्षों पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया था जो आज भी मात्र फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है।
मौदहा विकास खण्ड के ग्राम भमई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्षों पहले खोला गया था लेकिन आज भी अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की बात तो अलग है चिकित्सक भी नहीं है। कहने के लिए तो मात्र चार लोगों के स्टाफ की तैनाती की गई है लेकिन अस्पताल मात्र फार्मासिस्ट राधेश्याम के भरोसे चल रहा है।जबकि एक ए.एन.बंदना और सी.एच.ओ. दिब्या मात्र टीकाकरण के दिन ही अस्पताल आती हैं जबकि चौथी तैनाती सफाई कर्मचारी के रूप में अनिल कुमार की है जिन्हें सीएमओ ने अपने बंगले में अटैच किया हुआ है जिसके चलते अस्पताल का सफाई अभियान दो माह से प्रभावित है।
फार्मासिस्ट राधेश्याम ने बताया कि ए.एन.एम.बंदना और सी.एच.ओ.दिब्या फील्ड में काम करती हैं और टीकाकरण के दिन आती हैं जबकि सफाई कर्मचारी अनिल कुमार को करीब दो महीने पहले सीएमओ साहब ने अपने बंगले में अटैच कर लिया है जिससे वह अकेले ही अस्पताल चला रहे हैं।बाकी मरीज जो भी आते हैं उन्हें दवा दे देते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here