Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaप्राथमिक शिक्षा व्यक्ति के जीवन की नींव :जिलाधिकारी

प्राथमिक शिक्षा व्यक्ति के जीवन की नींव :जिलाधिकारी

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में काव्यांजलि- 2023 अभिनव पर्व नवाचार एवं टीएलएम मेला और कला उत्सव में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। जिलाधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा विभिन्न स्टालों का अवलोकन करते हुये बच्चों के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि शिक्षा में सबसे महत्वपूर्ण है कि कैसे आप विशेष प्रयास के द्वारा कैसे आप बच्चों को कैसे आप बेहतर शिक्षा प्रदान करते है। मैंने यहां प्रस्तुतीकरण देखा जो हमारी शिक्षिकायें है लोकगीत में बहुत पारंगत है जिन्होंने बहुत अच्छा प्रस्तुतीकरण दिया, जिस प्रकार आप लोगों ने बेहतर प्रस्तुतीकरण किया उसी प्रकार शिक्षण में भी अपना बेहतर करेंगे ऐसा विश्वास है। प्राथमिक शिक्षा व्यक्ति के जीवन की नींव है, जो सबसे महत्वपूर्ण है। सभी शिक्षक अपनी पूर्ण योग्यता के साथ शिक्षण कार्य कर व्यक्ति के जीवन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें सकते है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविन्द पांडेय, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संध्या श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षकों के सेवा से पूर्व प्रशिक्षण एवं सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित संस्थान के कार्यो की सराहना भी की गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular