पत्रकारिता की शान महेंद्र त्रिपाठी

0
89
अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। अयोध्या की पत्रकारिता की शान महेंद्र त्रिपाठी आजकल मीडिया सुर्खियों में हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक तस्बीर 1991 में राम लला के दरबार मे  खीची थी जो शोशल मीडिया में तथा देश  दुनियां के नामी गामी न्यूज चैनलों पर 5 अगस्त 2020 को जब राम मंदिर की आधारशिला रखी थी जिसे न्यूज चैनलों पर दिखाई जा चुकी है और उनकी वाह वाही भी हुई थी अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दूसरा अयोध्या दौरा   भब्य दीपोत्सव में हुआ जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 लाख दीपक जलाकर गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज कराकर रिकॉर्ड तोड़ा है यह बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेद मोदी पहली बार अयोध्या जब आये थे तो उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी के सामने राम लला के दरबार में राम मंदिर के निर्माण का संकल्प लिए था जब महेंद्र त्रिपाठी विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के प्रेस छायाकार हुआ करते थे और राम जन्मभूमि में ही श्रीराम जन्मभूमि स्टूडियो भी चलाते थे तब नरेंद्र मोदी जी गुजरात प्रांत के बीजेपी संगठन के नेता थे तब वे न गुजरात के मुख्यमंत्री थे और न प्रधानमंत्री तब वे लालकृष्ण आडवाणी के साथ एकता यात्रा लेकर निकले थे और उनके साथ तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी राम लला के दरबार ने आये हुवे थे तब महेंद्र त्रिपाठी ने डॉ मुरली मनोहर जोशी के साथ उनकी एक तस्बीर खीची थी और एक सवाल उस वक्त नरेंद्र मोदी से किया था कि आप दुबारा अयोध्या कब आयेगें तब उन्होंने महेंद्र त्रिपाठी से कहा था कि जब राम मंदिर बनेगा तब आऊंगा उनका वह संकल्प तब पूरा हुआ जब वे 5 अगस्त 2020 को अयोध्या आये और राम मंदिर की आधारशिला रखी तो इसका प्रमाण भी श्री महेंद्र त्रिपाठी के उस तस्बीर से हुआ जो उन्होंने 31 वर्ष पूर्व नरेंद्र मोदी जी की खीची थी अब हम आप को बताते है महेंद्र त्रिपाठी कौन है महेंद्र त्रिपाठी अयोध्या के रायगंज मुहल्ले के रहने वाले हैं उनके पिता पुलिस इंस्पेक्टर थे और वे तीन भाई है बड़े भाई हरि हरेंद्र त्रिपाठी और छोटे भाई पूणेंद्र त्रिपाठी बड़े भाई रेलवे के पायलट थे जो रिटायर हो चुके है और छोटे भाई कोचिंग सेंटर चलाते हैं और महेंद्र त्रिपाठी पत्रकारिता के 40वर्ष पूरा कर चुके हैं जिनकी पत्रकारिता देश दुनियां में बड़ी मिशाल है उन पत्रकारों के लिए वे एक प्रेणना है  जो पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो जानिए वरिष्ट पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी जो 60 कि उम्र पार कर चुके हैं जब वे राम जन्मभूमि स्टूडियो चलाते थे तो उन्हें जिला प्रसाशन की तरफ से इकलौता पास मिलता था और वे अपने कैमरे में रामजन्मभूमि परिसर में घट रही घटनाओं की तस्वीरे व साशन प्रसाशन व विश्वहिंदू परिषद के लिए फोटोग्राफी करते थे जब जब ख़ुदाई होती थी उसमें निकलने वाली मूर्तियां व मन्दिर के अवशेषों को भी अपने कैमरे में तदबीरें कैद की जिसे विहीप के नेता चम्पत राय ने उनसे तदबीरें लेकर मन्दिर मस्जिद के चले मुकदमें में उन की तस्वीरों को सबूत के तौर पर दाखिल किया और  1990का गोली कांड की तस्वीरों को खीची जो उनके नाम से देश दुनिया मे विहिप व बीजेपी ने प्रदर्शनी लगाई और बीजेपी मजबूत हुई अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने महेंद्र त्रिपाठी ने अटल जी की सभाओ को भी अपने कैमरे कैद किया वर्ष 1992 में विहीप के तत्कालीन अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल जी ने उन्हें पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया सीबीआई ने 6 दिसम्बर1992 की घटना ने उन्हें अपना चश्मदीद गवाह भी बनाया जिससे राय बरेली कोर्ट ने भड़काऊ मुकदमे में सरकार बनाम लालकृष्ण आडवाणी आदि के खिलाफ उन्हें गवाह बनाया तथा राम जन्मभूमि का खजाना लूटने के मुकदमे ने सीबीआई कोर्ट लखनऊ में चले मुकदमे में सरकार बनाम पवन पांडेय आदि के खिलाफ गवाह बनाया जिसमे अख़बरपुर तत्कालीन शिव सेना के विधायक पवन पांडेय व गोंडा के चर्चित सांसद बृजभूषण शरण सिंह आदि नेताओं के खिलाफ सीबीआई ने उन्हें अपना गवाह बनाया था जिसमे वे कोर्ट में होस्टाइल हो गए जिस वजह से सभी राम भक्त आरोपी बाइज्जत बरी हो गए जिसमे लालकृष्ण आडवाणी डॉ मुलरली मनोहर जोशी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती साध्वी ऋतम्भरा विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल  महन्थ नृत्य गोपाल दास महराज वर्तमान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष व महामन्त्री चम्पत राय व पूर्व सांसद डॉ राम बिलास बेदान्ती सांसद बृजभूषण शरण सिंह पूर्व विधायक पवन पांडेय आदि शामिल है इस वजह से महेंद्र त्रिपाठी की राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका रही है इसी लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी श्री त्रिपाठी को मानते है महन्थ नृत्य गोपाल दास महराज के जन्मोत्सव में 31 मई 2017 को प्रेस क्लब अयोध्या के पत्रकारों की तरफ से श्री त्रिपाठी ने मीडिया सेंटर के निर्माण के लिए एक मांग पत्र दिया था कि जिससे अयोध्या में आने वाले पत्रकारोँ के रुकने ठहरने के लिए मीडिया सेंटर के निर्माण की मांग की थी जिसे  तत्काल स्वीकार करते हुवे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निर्माण एक करोड़ की लागत से तैयार करवा दिया और 1 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण भी कराया है आज महेन्द्र त्रिपाठी प्रेस क्लब अयोध्या के संस्थापक अध्यक्ष है और कई न्यूज चैनलों के ब्यूरो चीफ भी है उनकी पत्रकारिता से अयोध्या का गौरव बढ़ा है और पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य के लिए अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सांसद लल्लू सिंह मेयर ऋषिकेश उपाध्याय उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here