सटीकता और सुंदरता के साथ पाककला में लाएं और निखार
नई दिल्ली : भारत में रसोई के समाधानों की पेशकश करने वाली एक प्रमुख कंपनी, टीटीके प्रेस्टीज ने हाल ही में अपने दो अत्याधुनिक उपकरण – ट्रू एज़ नाइफ सिंगल्स और ऐस हैंड ब्लेंडर लॉन्च किये हैं। इन्हें घर की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
प्रेस्टीज ट्रू एज़ नाइफ को बड़ी ही सटीकता से सिंगल पीस स्टेनलेस स्टील और खूबसूरत हैंडल्स के साथ बनाया गया है। इससे यह ज्यादा टिकाऊ बनता है और इसे पकड़ना भी बहुत आसान है। एक सुरक्षात्मक सरफेस फिनिश के साथ, ये चाकुओं को घिसने से बचाता है, जिससे इसकी धार और चमक बरकरार रहती है। सटीक धार और टेम्पर्ड स्टील इसे अत्याधुनिक बनाते हैं, जिससे कलाई पर कम दबाव के साथ पाककला का बेहतरीन अनुभव मिलता है।
ट्रू एज़ नाइफ सिंगल्स रेंज में चाकुओं के पांच अलग-अलग प्रकार हैं। हर चाकू ही छीलने और काटने का जटिल काम चुटकियों में कर देता है। पेरिंग नाइफ कई तरह के काम करता है, चाहे फलों और सब्जियों का काम हो, बीज निकलना हो फिर और उनके छिलके उतारने हों। उसी तरह वेजिटेबल नाइफ भी उतना ही जरूरी है, जोकि कटिंग से जुड़े सारे काम बड़ी ही आसानी से करता है। अलग-अलग सब्जियों को काटने, टुकड़े करने, स्लाइस करने और छीलने तक यह चाकू आपके किचन के काम को और भी सुविधाजनक बना देता है। इस काम को और भी आसान बनाने का काम करते हैं वेजिटेबल पीलर। इसे फलों और सब्जियों के छिलकों को आसानी से निकालने के लिए तैयार किया गया है।
दांतदार किनारों वाले कुक नाइफ के साथ कई तरह की कटिंग करने का अनुभव मिलता है। इसके दांतदार किनारे मीट तथा सब्जियों को काटने का एक बेहतरीन विकल्प देते हैं। इससे अच्छी ग्रिप मिलती है और मोटे सरफेस पर भी यह आसानी से काम करता है। यूटिलिटी नाइफ में स्लाइस करने की कमाल की खूबी है, जिसकी वजह से यह फलों, सब्जियों और मीट के कोमल टुकड़ों के लिए बिलकुल उपयुक्त है।
ऐस हैंड ब्लेंडर एक दमदार किचन टूल है जोकि खाना बनाने का शानदार अनुभव देता है। इस पतले से अप्लायंस में 250-वॉट की मोटर लगी है जोकि सटीकता से तैयार किए गए स्टेनलेस स्टील ब्लेड के साथ आती है। इससे बड़े ही आराम से चटनी, प्यूरी, स्मूदी तैयार की जा सकती है और यह लगातार बेहतरीन परिणाम देता है।
यह प्रोडक्ट हर दिन के इस्तेमाल के लिए यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसकी बॉडी एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई है, जिससे न्यूनतम दबाव के साथ आरामदायक ब्लेंडिंग का अनुभव मिलता है। इस वजह से यह खाना पकाने के शौकीनों और प्रोफेशनल्स के लिए बेहद जरूरी हो जाता है।
स्लीक तथ स्लिम बॉडी डिजाइन के साथ, ऐस हैंड ब्लेंडर केवल एक किचन टूल नहीं; यह आपके किचन में एक मॉर्डन टच लेकर आता है। इसका स्लिम रूप, छोटे किचन के लिए सटीक है। स्टाइल और उपयोगिता का यह मेल आसान रख-रखाव और ग्राहकों की सुविधा के अनुसार कम्फर्ट को बढ़ाने का काम करता है।
बहुपयोगी चाकुओं की यह रेंज, आपकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखती है। यह प्रोडक्ट्स 75 रुपए से लेकर 145 रुपए तक की कीमत में मिलेंगे। पेरिंग चाकू, वेजिटेबल चाकू और कुक चाकू की कीमत 145 रुपए है, वहीं यूटिलिटी चाकू 125 रुपए में है और वेजिटेबल पीलर की कीमत 75 रुपए है।
ऐस हैंड ब्लेंडर एक साल की वारंटी के साथ आता है। इस प्रोडक्ट की कीमत 1,295 रुपए है, लेकिन छूट के बाद इसकी कीमत 970 रुपए है। तो ट्रू एज़ नाइफ सिंगल्स और ऐस हैंड ब्लेंडर के साथ खाना बनाने के अपने अनुभव को और बेहतर बनाएं- जहां पावर के साथ सटीकता और स्टाइल के साथ व्यवहारिकता का मेल देखने को मिलता है।
टीटीके प्रेस्टीज (https://shop.ttkprestige.com/ ) के विषय में
टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड, टीटीके ग्रुप का हिस्सा है। पिछले छह दशकों में टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी रसोईघर उपकरण कंपनी के तौर पर उभरी है और देश की गृहिणियों की जरूरतों को पूरा कर रही है। प्रेस्टीज ब्राण्ड का हर उत्पाद सुरक्षा, नवाचार, टिकाऊपन और विश्वास के स्तंभों पर बना है और इस ब्राण्ड को लाखों घरों की पहली पसंद बनाता है। अप्रैल 2016 में टीटीके प्रेस्टीज ने ‘प्रेस्टीज क्लीन होम’ लॉन्च किया। यह होम क्लीनिंग सॉल्यूशन की एक अनूठी रेंज है। कंपनी ने यूके के हॉरवूड होमवेयर्स को भी खरीदा था और अगस्त 2017 में भारत में जज ब्राण्ड भी लॉन्च किया था।