भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हमीरपुर में मंगलवार को “आत्मनिर्भर भारत – स्वदेशी संकल्प” विषय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में शिवकुमार पाठक, पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री (गोरखपुर), ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर हमीरपुर सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति भी उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता में शिवकुमार पाठक ने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” अभियान का उद्देश्य कौशल, तकनीक और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि “कम कीमत में स्वदेशी सामान—हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी—यही हमारा मंत्र, लक्ष्य और शक्ति है।” उन्होंने बताया कि 1991 में प्रारंभ हुआ आत्मनिर्भर भारत का यह संकल्प आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।
पाठक ने कहा कि “मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और वोकल फॉर लोकल” जैसे अभियान इसी स्वदेशी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश में स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन, खरीद और प्रसार — ये तीनों स्तंभ मिलकर विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहे हैं।
उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी मूल्यों पर आधारित होनी चाहिए।
कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय पांडे, ब्रजकिशोर गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव, कार्यक्रम सहसंयोजक अर्जुन सिंह, जिला उपाध्यक्ष किशन व्यास, जिला मंत्री लक्ष्मी रतन साहू, इंद्रप्रकाश बाजपेई एवं अंकित गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।





