तहसील स्तर पर इकाई गठित करेगा प्रेस क्लब

0
109

अवधनामा संवाददाता

साधारण सभा की बैठक में पारित हुये 13 महत्वपूर्ण प्रस्ताव
प्रेस क्लब कार्यकारिणी की पहली साधारण सभा की बैठक संपन्न

ललितपुर। अमर शहीद पं. गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में मंगलवार को प्रेस क्लब रजि. की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने की। बैठक में संरक्षक मंडल के विस्तार पर चर्चा हुई। इसके साथ ही निगरानी समिति, अनुशासन समिति की कमेटी का गठन करके उनके विशेषाधिकारों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त 27 दिसम्बर 2024 के क्रम में नियमावली में संशोधन पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में प्रेस क्लब रजि. के नाम से एक खाता खोले जाने पर सभी ने समर्थन किया, जिसमें तीन माह में एक बार 100 रूपये खाते में सभी सदस्यों को जमा करना होगें। वहीं परिचय पत्र बनाए जाने पर सहमति बनी। पत्रकार बंधुओं के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने जाने पर शासन स्तर से मांग कर कार्ड बनवाए जाएं जाएंगेें। इसके अतिरिक्त तहसील एवं ग्रामीण स्तर पर इकाईयों के गठन पर विचार किया गया। बताया गया कि ग्रामीण स्तर पर पदाधिकारियों को मनोनीत किया जाएगा। इसके साथ ही संरक्षक मंडल ने बताया कि ग्रामीण एवं तहसील स्तर पर पदाधिकारियों को मनानीत करने का विशेषाधिकार प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति को रहेगा। साथ ही प्रेस क्लब की सदस्यता हेतु शैक्षणिक योग्यता का मानकों पर गहन विचार विमर्श हुआ। बैठक के दौरान पत्रकार साथियों ने मंच से संबोधित करते हुये सभी बिन्दुओं पर अग्रिम कार्यवाही के लिए सहमति व्यक्त की। इस दौरान मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा, पवन संज्ञा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अमित सोनी, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, संदीप शर्मा, वीरेन्द्र पुरोहित, अभय श्रीमाली, दिनेश संज्ञा, राकेश शुक्ला, अजय बरया, जसपाल सिंह बंटी, नीरज सुडेले, विनीत चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, संजय ताम्रकार, हरीशंकर अहिरवार, रमेश रायकवार, बृजेश तिवारी, बृजेश पंथ, रिजवान उज्जमा, अमित जैन मोनू, मनोज जैन जेएमडी, कपिल नायक, हितेन्द्र कुमार जैन, शत्रुघन शुक्ला, भरत रावत, अशोक तिवारी, मनोज वैद्य, अंनत सराफ, राहुल जैन कलरैया, अनूप सेन, राहुल शुक्ला, विकास त्रिपाठी, अनूप राठौर, विजय ड्योडिया, अमित पाण्डेय, रविशंकर सेन, नीतेश जैन बंटी, अशोक गोस्वामी, गौरव जैन बजाज, शैलेन्द्र जैन, शिब्बू राठौर, सुनील जैन, कृष्णकान्त सोनी, साहिल हबीब, पुष्पा झां, शैलेज जैन पिन्टू, पूजा कश्यप, मनोज जैन, संजीव नामदेव, वैभव जैन टिन्ना, गौरव जैन टोनू, राहुल चौबे, योगेश कुमार गौतम, शशांक मालवीय, कृष्णकांत सोनी, प्रदीप रिछारिया, यशपाल राजा, भगवत नारायण श्रोती संजू, धु्रव राजा, अजय तोमर, अमित संज्ञा, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, सुनील सैनी, अमित लखेरा, देवेन्द्र साहू, विश्वनाथ पटेल, महेश वर्मा, विनोद मिश्रा, कमलेश साहू, दिव्यांश वीरेन्द्र शर्मा, आलोक खरे, अनूप नांगल, विजय उपाध्याय, जोवद अली, मोहम्मद शाहिल खान, अमित पाठक, आशीष तिवारी, राहुल साहू खिरिया, अर्जुन झां, अनूप ताम्रकार, ऋषि शुक्ला, विकास सोनी, सर्वदेव तिवारी, माधव राजा, श्याम दीक्षित, स्वतंत्र रिछारिया, सुमित रैकवार, अशोक सेन, दीपक पाराशर, प्रमोद कुमार झां, लकी चौधरी, रामकुमार वैष्णव, देवेन्द्र पाठक, मनीष जैन फोटो, सुरेन्द्र पाल रिंकू, अजय जैन अज्जू, विनोद सुड़ेले, कपिल नायक भैंसाई, आलोक चतुर्वेदी, अजितेश जैन शानू भारती, मनीष पाठक, नसीमुद्दीन कुरैशी, जयहिंद सिंह बुन्देला, प्रशांत तिवारी, अजित सिंह, फैजल खान, शैलेन्द्र सिन्हा, रामदास नरवरिया, भगवत यादव, इमरान खान, पुनीत सिंह परिहार, विनोद राज सेन, सुरेन्द्र सपेरा, भूपेन्द्र कुमार सोनी, अरविन्द कपासी, देवेन्द्र यादव, अश्फाक कुरैशी, राजकुमार, भगवत यादव आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here