राष्ट्रपति मुर्मू सोमवार से पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगी, शांति निकेतन जाएंगी

0
337

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार से पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगी। इस दौरान वह विश्वभारती के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए शांति निकेतन जाएंगी। राष्ट्रपति भवन द्वारा रविवार को जारी एक बयान से यह जानकारी मिली। राष्ट्रपति सोमवार को सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता में नेताजी भवन जाएंगी। बयान में कहा गया है कि बाद में वह रवींद्रनाथ टैगोर के घर ‘जोरासांको ठाकुरबाड़ी’ का दौरा करेंगी और उन्हें श्रद्धांजलि देंगी।
बयान के मुताबिक, शाम में राष्ट्रपति कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में उनके सम्मान में आयोजित होने वाले नागरिक अभिनंदन में हिस्सा लेंगी। राष्ट्रपति अगले दिन बेलूर मठ जाएंगी। वह यूको बैंक के 80 साल पूरे होने पर कोलकाता में एक समारोह में भी शामिल होंगी। बयान में कहा गया है कि बाद में राष्ट्रपति शांति निकेतन जाएंगी, जहां वह विश्वभारती के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here