ललितपुर। अनन्त सेवा ग्रुप के तत्वाधान में महाकुम्भ जा रही बस में यात्रियों को गिलास और थाली भेंट की गई इसका उद्देश्य यह था कि इस बार महाकुम्भ में कोई भी डिस्पोजल थाली क्लास का उपयोग नहीं किया गया, जो की स्वच्छता के उद्देश्य से एक बहुत अच्छा कदम है। इसी को ध्यान रखते हुए आज बस में जा रहे यात्रियों को यह सामग्री भेंट की गई। संस्थापक सदस्यों ने बताया की यह कार्य अनंत सेवा ग्रुप द्वारा जारी रहेगा। डा.प्रबल सक्सेना ने कहा कि जो भी यात्री रिजर्व बस करके जा रहे है। वह मोबाइल नम्बर 9450038350 पर सूचित कर सकते हैं। जिससे निशुल्क रूप से उन्हें ग्लास एवं थाली भेट की जा सके। कार्यक्रम में समाजसेवी वासुदेव पटवा, सत्यनारायण शुक्ला, प्रशांत श्रीवास्तव, महेंद्र सविता, मनमोहन जडिय़ा, संजय डियोडिया, पंकज अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, लोकेन्द्र राठौर, जितेंद्र राठौर, संजीव खरे, पंकज मालवीय, विक्की किलेदार, मनीष दुबे, विनोद जायसवाल, डी.एस.विवेक, अभिषेक श्रीवास्तव, दीपक सोनी, लक्ष्मी निगम, रामेश्वर मालवीय, संजीव सोनी आदि उपस्थित रहे।
महाकुम्भ जा रहे यात्रियों को भेंट किये गिलास व थाली
Also read