प्रेरणा महिला समिति ने घरसड़ी में दिव्यांगो को बांटी मच्छरदानी

0
175

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के बीना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती गीतांजली सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम घरसड़ी में मच्छरदानी का वितरण किया गया । बदलते मौसम में मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षा के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें 40 दिव्यांग लाभान्वित हुए ।
इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा श्रीमती गीतांजली सिंह ने उपस्थित लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए घर व आस पास साफ सफाई रखने, पानी का जमावड़ा रोकने तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान समिति की अन्य सदस्याएं एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

नारायण सेवा संस्थान को दी ₹10,000 की आर्थिक सहायता

इसके पूर्व इसी माह में प्रेरणा महिला समिति ने नारायण सेवा संस्थान को कन्या विवाह के लिए ₹10,000 की धनराशि प्रदान की थी । गौरतलब है कि प्रेरणा महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण व अन्य जनकल्याण के कार्य किए जाते रहे हैं ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here