लखनऊ: भारत के तेज़ी से विकसित होतेे ऑनलाईन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स में से एक प्रेपलैडर ने मेडिकल साइन्स के पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए एक ऑफलाईन इंस्टीट्यूट ‘न्युरोस पावर्ड बाय प्रेपलैडर के लॉन्च की घोषणा की है। न्युरोस में कंपनी नीट पीजी के उम्मीदवारों के लिए ऑफलाईन रैपिड रिविज़न बूटकैम्प पेश करेगी। प्रोग्राम का संचालन बैचों में होगा, शुरूआत में कोलकाता में 10 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2022 के बीच और लखनऊ में 10 अक्टूबर से 8 नवम्बर के बीच बैच चलेंगे। रजिस्ट्रेशन 23 सितम्बर 2022 से शुरू कर दिए जाएंगे। 21 दिनों के इस हाइब्रिड रैपिड रिविज़न प्रोग्राम के माध्यम से, प्रेपलैडर आपने सभी मेडिकल पीजी छात्रों को लर्निंग का इंटरैक्टिव एवं पर्सनलाइज़्ड अनुभव प्रदान करेगा, जिससे वे अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकेंगे। शीर्ष पायदान के शिक्षकों ने प्रोग्राम को डिज़ाइन किया गया है, जिससे छात्रों को परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। इसके अलावा विषय-विशेषज्ञों की मदद से छात्रों को निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगीः अनुभवी फैकल्टी द्वारा विशेषज्ञ मार्गदर्शन,185 घण्टे की लाईव ऑफलाईन क्लासेज़, रैपिड रिविज़न लेक्चर्स पर आधारित कन्साइज़ नोट्स, उच्च उत्पादकता वाले विषयों पर अतिरिक्त फोकस, रियल टाईम में सवालों का समाधान।ऑफलाईन रिविज़न बूटकैम्प के बारे में बात करते हुए दीपांश गोयल, सह-संस्थापक एवं सीईओ, प्रेपलैडर ने कहा, ‘‘हम हमेशा से छात्रों को लर्निंग का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयास करते हैं, इसीलिए हमने ऑफलाईन लर्निंग स्पेस में प्रवेश किया है। रिविज़न बूटकैम्प, बहुत अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया प्रोग्राम है जो छात्रों को नीट पीजी के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक एवं उच्च गुणवत्ता का कंटेंट उपलब्ध कराएगा। हमारे ऑनलाईन रैपिड रिविज़न प्रोग्राम को पहले से छात्र खूब पसंद कर रहे हैं और अब ऑफलाईन बूटकैम्प के साथ हम लर्निंग को बेहतर बनाने के अपने मिशन के और करीब आ गए हैं।’’
प्रेपलैडर ने लॉन्च किया न्युरोस इंस्टटीट्यूटः नीट पीजी के उम्मीदवारों के लिए ऑफलाईन प्रोग्राम
Also read