अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़ । रंगमंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान आजमगढ़ की अखिल भारतीय नाटक व नृत्य समारोह हुनर रंग महोत्सव की तैयारियो क़ो लेकर एक बैठक प्रतिभा निकेतन अटलस पोखरा स्कूल के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष मनोज यादव ने किया। बैठक क़ो सम्बोधित करते हुए सचिव / रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया की जनपद में रंगमंच को स्थापित करने के लिए विगत 20 वर्षों से चला आ रहा रंगकर्म का यह सफर इस वर्ष भी जारी है । आगामी दिसंबर माह में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक ” हुनर रंग महोत्सवष् अखिल भारतीय नाटक एवं लोक नृत्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। नाटक एवं नृत्य दलों को निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है और सभी की स्वीकृतिया प्राप्त हो चुकी है.। इस बार 12 राष्ट्रीय स्तर क़े नाटको का मंचन होगा। जिसमे प्रमुख रूप से हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, ओडिसा, वेस्ट बंगाल,राजस्थान, असम, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र क़े नाटक व नृत्य दल प्रमुख है। जनपदवासी दिसंबर महीने क़े अंतिम सप्ताह मे सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहेंगे.। अध्यक्षीय संबोधन में मनोज यादव ने कहा कि हम सभी देशभर क़े कलाकारों क़े स्वागत क़े लिए तैयार है। उनके रहने खाने व कार्यक्रम स्थल क़ो फाइनल कर लिया गया है। बैठक में गौरव मौर्या,राकेश कुमार, डॉ शशि भूषण शर्मा, शशि सोनकर, अमरजीत विश्वकर्मा, करण सोनकर, कमलेश सोनकर, मंटू कुमार,सुनीता यादव,अनुराधा राय, श्रुति अग्रवाल, ईशा अग्रवाल, इंद्रजीत निषाद ष् गोलू ष्, करिश्मा सिंह, काजल सिंह, शिवांगी गोंड, ख़ुशी खरवार, आशीष चौहान, सावन प्रजापति, पवन पाण्डेय,आस्था वर्मा, मनोज मौर्या, प्रियांशु सोनकर सहित संस्थान सदस्य उपस्थित थें।