उपमुख्यमंत्री के आगमन को तैयारियां तेज कार्यक्रम स्थल का विधायक ने लिया जायजा

0
121

अवधनामा संवाददाता

बांसी सिद्धार्थनगर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर बांसी माघ मेला मैदान में तैयारियां तेज हो गई हैं। तैयारियों का जायजा विधायक बांसी जय प्रताप सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को दिन में 2:00 बजे बांसी माघ मेला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन पर हेलीपैड की व्यवस्था रतन सेन इंटर कॉलेज के विशाल मैदान में की जा रही है। वहां से वह राजकीय वाहन से माघ मेला मैदान तक सड़क मार्ग से आएंगे। माघ मेला मैदान में एक विशाल जनसभा को उप मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक बासी जय प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ माघ मेला मैदान के स्थल का निरीक्षण किया और जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विंध्याचल, मंगल प्रसाद चौरसिया, अजय वर्मा, योगी पंडित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here