शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरों पर,जिला मंसूरी समाज समिति के पदाधिकारियों ने बांटे आमंत्रण पत्र

0
169

अवधनामा संवाददाता

भारतीय संविधान दिवस के मुबारिक मौके पर मंसूरी समाज का भव्य शपथ ग्रहण/दीनी कांफ्रेंस
26 नमम्बर को होगा जिला मंसूरी समाज समिति (रजि.)के नवनियुक्त पदाधिकारिओं का शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में जिले के सभी मस्जिदों के इमाम रहेंगे मौजूद
समाज में पद कोई अहमियत नहीं रखता,समाज खिदमत ही सबसे बढकर खिदमत होती है : सदर इरशाद मंसूरी

ललितपुर। जिला मंसूरी समाज समिति के पदाधिकारियों की बैठक दरगाह बाबा सदनशाह परिसर में बहीद खां मंसूरी की सदारत में सम्पन्न हुई थी। जिसमें आगामी जिला मंसूरी समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 26 नमम्बर को सर्वसम्मति से तय किया गया था। जिसको लेकर जिला मंसूरी समाज समिति के सदर एवं समिति के पदाधिकारियों ने जिले की तहसील कस्बों में जाकर सपथ ग्रहण समारोह के दावतनामें/आमंत्रण पत्र दिये जा रहे है। नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह में पधारने के लिए न्यौता/निमंत्रण दिए जा रहे। मुख्यालय पर जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने हेतु टीमों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है, जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। जिला मंसूरी समाज समिति (रजि.)के भव्य शपथ ग्रहण समारोह/कांफ्रेंस में मेहमाने खुशुशी के रूप में आली जनाब मुफ्ती इफ्त्तखारुल हसन साहब रहेंगे। कार्यक्रम की सदारत आली जनाब हाफिज अब्दुल मुबीन कादरी साहब शहर पेश इमाम ललितपुर, कार्यक्रम की निजामत /जेरेनिगरा आली जनाब हाफिज असगर अली राइन साहब एवं कार्यक्रम के विशेष मेहमान जिले की सभी मस्जिदों के इमाम होंगे शामिल।
इस प्रकार रहेगी कार्यक्रम की रुपरेखा
सुबह 09.30 बजे से हजरत बाबा सदनशाह दरगाह पर नूरानी चादर पेश की जायेगी जो कि आजाद चौक से दिन 12 बजे से नात ए पाक मुशायरा, दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक तकरीर का प्रोग्राम होगा। 3 बजे से जिला मंसूरी समाज समिति के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह दीनी एतवार से होगा। 04.15 बजे बाद नमाज असर फातहा बाबा सदन शाह दरगाह ग्राउंड में होगीं। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये जिला मंसूरी समाज समिति के सदर/जिलाध्यक्ष नें कहा कि समाज में पद कोई अहमियत नहीं रखता, समाज की खिदमत ही सबसे बढकर खिदमत होती है। वही मु.इरशाद मंसूरी को जिला मंसूरी समाज समिति का नवनियुक्त जिलाध्यक्ष/सदर बनने और कस्बा मडावरा में प्रथम आगमन पर मंसूरी समाज के लोगों नें किया स्वागत।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here