ईद को लेकर तैयारिया तेज, बाजारों में रौनक

0
27

लखनवी कुरते की रही डिमांड, रंगीन सेवियों की मांग बढ़ी

गोरखपुर। शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की गयी। इसके साथ ही रोजेदारों की ईद की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। इससे बाजार में भी जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। लोगों ने पारंपरिक परिधानों के अलावा सेंवईयों आदि की खरीदारी तेज कर दी है। इसके अलावा लोग अपने प्रियजनों को ईद का तोहफा देने के लिए विभिन्न प्रकार के गिफ्ट आइटम भी खरीद रहे हैं। शाम की इफ्तारी के बाद बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कपड़ों से लेकर सेंवईयों की बाजार में जबर्दस्त मांग बनी हुई है। रंग-बिरंगी लच्छेदार, भुनी हुई व बिना भुनी विभिन्न प्रकार की सेंवईयां लोग खरीद रहे हैं। खरीदारी के इस माहौल में बाजार पूरी तरह दीवाली मना रहा है।

रमजानुल मुबारक का महीना पूरे शबाब पर है। ईद का त्यौहार भी नजदीक आ गया है। जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ रहा है, प्रमुख बाजार की रंगत चरम पर पहुंचती दिखाई दे रही है। ईद पर मिठास घोलने को तैयार हो चुकी सेंवई की दुकानें जहां सज चुकी हैं, तो वहीं फल, खजूर, मेवा, खोवा की मांग भी बढ़ने लगी है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार इन चीजों के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। बावजूद इसके चूंकि त्यौहार खास है, इसलिए मंहगाई पर ईद की खरीदारी भारी पड़ती दिखाई दे रही है।

सदर तहसील मुख्यालय स्थित प्रमुख बाजार समेत सहजनवा, पिपरौली, भीटी रावत, कटसहरा, घघसरा, हरपुर बुदहट आदि मुख्य स्थानों व मुस्लिम बस्तियों में स्थित बाजारों की रंगत कुछ अलग ही दिखाई दे रही है। वैसे रमजान के तीसरे अशरे (21 रमजान के बाद) के उपरांत ही बाजार की रौनक बढ़ सी गई है, परंतु इधर दो-तीन दिनों से खरीदारी में काफी तेजी आ गई है। सुबह-सवेरे खरीदारों की जो भीड़ उमड़ती है, तो उसका सिलिसला शाम तक चलता है। कपड़े की दुकानों के अलावा रेडीमेड, कास्मेटिक, कुर्ता-पायजामा, जूता-चप्पल की दुकानों पर पूरे दिन भीड़ नजर आ रही है। शाम के समय सेंवई के स्टाल व ठेले पर लगी फल की दुकानों पर भी अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है। अब अगर आज चांद दिखा तो सोमवार को ईद होगी इस तरह रमजान महीने में एक दिन शेष बचा है, ऐसे में देर रात तक इबादतों का सिलसिला जारी रहता है। जगह-जगह तराबी की विशेष नमाज हो रही हैं, तो फिजा में कलाम की तिलावत की गूंज भी सुनाई पड़ रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here