मतगणना की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी, डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

0
555

अवधनामा संवाददाता

अमरपुर मण्डी में 4 जून को सुबह 8 बजे शुरु होगी मतगणना
मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभावार लगेंगी 21-21 टेबिल
स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति ही बनाये जायेंगे मतगणना एजेन्ट
मीडियाकर्मी अपने मोबाइल फोन मीडिया सेन्टर तक ही ले जायेंगे
मतगणना स्थल पर शस्त्र, मोबाइल, ज्वलनशील पदार्थ व बीड़ी-माचिस ले जाना रहेगा प्रतिबंधित

ललितपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 4 जून 2024 को अमरपुर मण्डी में संपन्न होने वाली मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति, अमरपुर ललितपुर में सुबह 08 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ कराया जाना है। मतगणना कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए आयोग के आवश्यक दिशा-निर्देशों एवं पारदर्शी, निष्पक्ष व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं मीडिया बंधुओं को आवश्यक जानकारी प्रदान करने हेतु आज इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत जनपद में 04 जून 2024 को अमरपुर मण्डी स्थल पर मतगणना सम्पन्न की जाएगी। उन्होंने बताया कि 04 जून को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सुबह 6.30 मतगणना स्थल पर उपस्थित हो जायें, राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ही दोनो विधानसभाओं के स्ट्रॉन्ग रूम खोले जायेंगे, इसके पश्चात सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 226-ललितपुर की मतगणना चबूतरा संख्या-01 तथा 227-महरौनी की मतगणना चबूतरा संख्या-02 पर सम्पन्न होगी। मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा हेतु 22-22 टेबल लगायी गई है, जिसमें 21 टेबिल मतगणना हेतु एवं 1 टेबिल एआरओ के लिए निर्धारित हैं। विधानसभा महरौनी की मतगणना 25 राउंड विधानसभा ललितपुर की मतगणना 26 राउंड में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के बाहर मुख्य द्वार हाईवे पर खुलता है, जिसमे वन वे व्यवस्था बनाई जाएगी, गेट की तरफ का रोड रिजर्व रहेगा। अपर जिलाधिकारी वि./रा. ने विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मतगणना स्थल के मुख्य द्वारा पर बने बैरियर, चेकपोस्ट से सघन तलाशी के उपरान्त ही प्रवेश की अनुमति होगी, दूसरे बैरियर-चेकपोस्ट से फिर से तलाशी उपरान्त चबूतरा संख्या-01 के पास बने बैरियर/चेकपोस्ट पर तलाशी देते हुए तदोपरान्त निर्दिष्ट विधानसभा के मतगणना पण्डाल पर पहुंचेंगे और पुन: मतगणना पण्डाल के मुख्य द्वार पर सघन तलाशी के उपरान्त ही मतगणना हॉल के निर्दिष्ट टेबिल पर उपस्थित होंगे।
मतगणना हाल में मोबाइल फोन, अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरण, कैमरा, माचिस, ज्वलनशील, धूम्रपान सामग्री लेकर प्रवेश वर्जित है। मीडिया सेंटर के अलावा मतगणना स्थल पर कहीं भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना अभिकर्ता 18 साल से कम नहीं होना चाहिए, मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर, अध्यक्ष, जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, सरकारी कर्मचारी, मानदेय प्राप्त करने वाले कर्मी, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, एएनएम, कोटेदार एजेंट नहीं हो सकते। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, उप जिलाधिकारी महरौनी राजबहादुर, डिप्टी कलेक्टर सानिया सैयद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं प्रिंट/इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here