मतगणना के लिए तैयारियां पूर्ण ,प्रत्येक टेबल पर 4 मतगणना कर्मी की होगी तैनाती

0
130

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/दुद्धी  भाऊ राव देवरस पीजी कालेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है जहां दुद्धी,रेनुकूट ,पिपरी व अनपरा नगर पंचायत के नगर निकाय चुनाव में पड़े मतों की मतगणना होगी जिसकी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है शुक्रवार की दोपहर तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ने मतगणना स्थल का मुआयना कर तैयारियों में लगे कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया दुद्धी नगर पंचायत के गणना के लिए कुल 6 टेबल बनाये गए है जिसमें 3 अध्यक्ष और 3 वार्ड सदस्य हेतु मतगणना टेबल बनाये गए है य,आरओ ने संतोष यादव ने बताया कि 12 मतदान स्थल थे एक बार मे तीन बक्से खोले जाएंगे इस प्रकार 4 राउंड में मतगणना होगी वहीं प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कर्मी रहेंगे|
पिपरी नगर पंचायत के गणना के लिए कुल 6 टेबल गए है जिसमें 3 टेबल अध्यक्ष पद की मतगणना हेतु वही 3 सदस्य पद के मतगणना हेतु बनाये गए है |14 मत स्थलों के लिए 5 राउंड मतगणना होगी | आरओ केके वर्मा ने बताया एक टेबल 1 मतगणना पर्यवेक्षक व 3 सहायक की तैनाती होगी|
रेनुकूट नगर पंचायत के मतगणना के लिए 5 टेबल बनाए हुए है आरओ जगदीश प्रसाद ने बताया कि 21 मतदान स्थल/ बूथों बक्सों की गिनती के लिए 5 राउंड गिनती चलेगी |
नवसृजित नगर पंचायत अनपरा के मतगणना के लिए कुल 18 टेबल बनाये गए गई है मतों की 5 राउंड गिनती होगी आरओ डॉ मोहन सिंह राजपूत ने बताया कि एक टेबल पर 4 कर्मियों की तैनाती होगी|इओ भारत सिंह ने बताया कि मतगणना केंद्र भाऊ राव देवरस पीजी कालेज में ग्राउंड फ्लोर पर पिपरी व अनपरा की मतगणना होगी वहीं दूसरे तल पर दुद्धी व रेनुकूट की मतगणना की जाएगी|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here