गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी रैली को लेकर जोर शोर से तैयारी शुरू ।

0
168

अवधनामा संवाददाता

29 मई को लोकसभा एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल के पक्ष में करेंगे रैली को संबोधित ।

चोपन/ सोनभद्र – स्थनीय नगर के रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में बुधवार को लोकसभा के चुनावी समर में एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल व विधानसभा उपचुनाव दुद्धी के भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड़ के पक्ष में रैली को संबोधित करने के लिए अमीत शाह गृह मंत्री भारत सरकार के चुनावी सभा को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है जहां चोपन भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह अपनी पूरी टीम के साथ देखरेख में लगे हुए हैं मंडल अध्यक्ष ने बताया कि रेलवे इंटर कालेज में हेलीपैड काम अब लगभग बन गया है वहीं सभा स्थल पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है साफ सफाई को लेकर रैली में आने वाली जनता को कोई असुविधा न हो इसको लेकर विषेश ध्यान दिया जा रहा है वहीं आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली अपनी पूरी टीम के साथ व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हुए हैं | सोमवार की सुबह राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़, प्रभारी अनिल सिंह, संजीव त्रिपाठी आदि ने भी तैयारी के बाबत जानकारी ली वहीं दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह भी गृहमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, लिपीक अंकित पाण्डेय, विकास सिंह, अमित सिंह आदि मौजूद रहे |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here