अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के सम्बन्ध में तैयारी शुरू

0
175

कक्षा 6 में 80 श्रमिकों के बच्चों का‌ लिया जाएगा प्रवेश

अयोध्या । अयोध्या मण्डल में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर श्रम विभाग के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एक अनाथों के बच्चों को सी0बी0एस0ई0 पैटर्न में गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क आवासीय शिक्षा सुलभ कराने के लिए मण्डल स्तर पर जनपद अयोध्या के तहसील रूदौली स्थित अमराईगांव में अटल आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन है, जिसके निर्माण का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य जनवरी 2023 नियत है। इसी क्रम में श्रम विभाग द्वारा अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के सम्बन्ध में भी तैयारी शुरू कर दी गयी है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अटल आवासीय विद्यालय कक्षा 6 में 80 श्रमिकों के बच्चों का प्रवेश लिया जायेगा जिसकी प्रवेश परीक्षा नवोदय विद्यालय के तर्ज पर सी0बी0एस0ई0 पैटर्न के माध्यम से आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा की सम्भावित तिथि 22 अप्रैल 2023 निर्धारित की गयी है। इस हेतु परीक्ष केन्द्रों का निर्धारण आयुक्त अयोध्या मण्डल की अध्यक्षता में गठित मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति द्वारा किया जायेगा जिसके लिए मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से सी0सी0टी0वी0 कैमरे, विद्युत व्यवस्था, शौचालय एवं समुचित बाउड्रीवाल की व्यवस्था से युक्त 360 से 480 बच्चों की क्षमता वाले परीक्षा केन्द्रा की सूची संकलित की जा रही है जिसे मण्डलीय समिति के अनुमोदन के बाद सचिव उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को भेजा जायेगा। इस परीक्षा में 01 वर्ष पुराने पंजीकृत श्रमिक के बच्चे भाग ले सकते हैं। अगला शैक्षणिक सत्र 01 जुलाई 2023 से प्रारम्भ हो जायेगा। इस सम्बन्ध उपश्रमायुक्त अयोध्या मण्डल द्वारा सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिका से अपील की गयी है कि जिनके बच्चे कक्षा 05 में पढ़ रहे है वह सीबीएसई पैटर्न के मानक के अनुरूप तैयारी करावाना प्रारम्भ कर दे और आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलाकर अपने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य को आकार दिलाए। उक्त जानकारी उपायुक्त अयोध्या क्षेत्र अयोध्या ने दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here