मिशन-2027 की तैयारी, बसपा ने बनाई गांव चलो अभियान तेज करने की कार्ययोजना

0
23

सपा का पीडीए का नारा धोखा, ठेकेदारी, नौकरी में आरक्षण और बैकलाग भर्ती छीनने का काम किया -विश्व नाथ पाल

नूराकुश्ती करके उत्तर प्रदेश में सौहार्द और सद्भाव खत्म कर रही सपा भाजपा

महापुरुषों का अपमान ठीक नहीं, अपराधियों की कोई जाति नहीं,यू पी में रोज हो रही अपराध की घटनाएं, पुलिस फेल

बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक रविवार को हुई। बैठक में पार्टी संगठन के कार्यों की समीक्षा के बाद भविष्य की कार्ययोजना तैयार की गई। गांव चलो अभियान को तेज करते हुए सेक्टर, बूथ एवं भाईचारा कमेटियों का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात, कानून व्यवस्था और भारतीय संविधान के मुद्दे पर चल रही राजनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता पूर्व एम एल सी भीमराव अम्बेडकर ने की। मुख्य मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल, महेन्द्र प्रताप आनंद, डॉ दयाराम राजभर और गया शंकर कश्यप ने जनपद और विधान सभा वार संगठन के कार्यों की समीक्षा की। प्रगति संतोषजनक न मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल ने पदाधिकारियों की कड़ी क्लास लगाई और 30अप्रैल तक सभी पदाधिकारियों को अपने अपने सेक्टर की कमेटियों का पुनर्गठन कराने के निर्देश दिए।

प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल ने सभी पदाधिकारियों को पहले से सूचना देकर बैठक करने और सभी स्तर की कमेटियों में पचास फीसदी युवाओं को पदाधिकारी बनाने और कैडर देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बैठकों बसपा की नीतियों, सुश्री मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल की उपलब्धियों और बहुजन समाज के महापुरुषों के जीवन दर्शन पर चर्चा करें, किसी भी महापुरुष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कत्तई न करें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाईचारा और सद्भाव खत्म करने के लिए सपा और भाजपा नूराकुश्ती कर रही है। औरंगजेब और राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर प्रदेश में चल रही राजनीति को सर्वसमाज के बीच भाईचारा के लिए नुकसानदायक बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की तरह सपा भी राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए प्रदेश का माहौल खराब करने और लोगों को गुमराह करने के लिए उल्टे सीधे हथकंडे अपना रही है।

सपा को अपने कार्यकर्ताओं और झंडे पर भरोसा नहीं रहा। बसपा से निकले और निष्कासित किए गए दागी लोगों को नीला गमछा पकड़ा कर बहुजन समाज को गुमराह करने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी ने ठेकेदारी और नौकरी में आरक्षण और बैकलाग भर्ती छीनने का काम किया। बहुजन महापुरुषों के नाम पर बने जिलों और संस्थानों को खत्म करने का काम किया।सपा का पीडीए का नारा धोखा के अलावा कुछ नहीं। नेता विपक्षविधान मंडल दल का एक पद उनके पास था,इस पर किसी एस सी,ओ बी सी अथवा मुस्लिम विधायक को मौका नहीं दिया, माता प्रसाद पाण्डेय को पद दे दिया।

उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि उत्तर प्रदेश में रोज अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। पुलिस अपराधियों के आगे कमजोर साबित हो रही है। प्रदेश की जनता दुखी हैं और बहन मायावती जी के शासन की याद कर रही है। कार्यकर्ताओं से सर्व समाज के बीच भाईचारा कायम करते हुए 2027मे उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने के लिए ईमानदारी और निष्ठा से संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

पूर्व एम एल सी भीमराव अम्बेडकर ने कहा कि हमारी मुखिया बहन मायावती जी ने पार्टी संगठन में हर पदाधिकारी को संगठन का काम करने की जिम्मेदारी दी है।अब हर पदाधिकारी को अपने प्रतिदिन संगठन  के काम की रिपोर्ट देनी होगी। उन्होंने संगठन के कार्यों का बंटवारा किया और कहा कि हर पदाधिकारी को अपने कार्यक्षेत्र में सेक्टर कमेटियों की बैठक और कैडर का काम पूरा कराना है। सामाजिक भाईचारा कमेटियों की विधानसभा वार बैठकें और कैडर कैम्प होंगे।यह दोनों काम सदस्यता पूरी होने के बाद होगा।

बैठक का संचालन मुख्य मंडल प्रभारी महेंद्र प्रताप आनंद और दिलीप कुमार विमल ने किया।

बैठक मंडल प्रभारी डॉ दयाराम राजभर, गया शंकर कश्यप, जिला प्रभारी जिया लाल त्यागी, छोटे लाल मौर्य, प्रदीप भारती, आशीष गौतम,जंग बहादुर गुड्डू, अरुण कुमार गौतम, दिग्विजय गौतम, मोहित नादान, जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार पासी, सुनील सावंत, दिलीप कुमार कोरी, सुरेश गौतम,के के रावत, बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती, मुक्ति नारायण भारती,भीम कुमार,रवि गौतम,डा बसंत लाल, आरती गौतम, डॉ राम सकल,राम मूरत , बैजनाथ, विधानसभा प्रभारी  राम गोपाल कोरी,रवि प्रकाश मौर्य, विजय अम्बेडकर,मेवा लाल भास्कर,राम अभिलाष बौद्ध,राम करन , बलराम निषाद, दिनेश गौतम, विजय गौतमराजेन्द्र भारती, मुस्तफा अली, कुसुम राज , शिवराम, लक्ष्मण प्रसाद, सत्यदेव गौतम, रामफेर बी गौतम, हंसराज भारती, मोहन लाल गौतम , महेश आजाद आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here