कौशल कुमार बौद्ध अध्यक्ष, अजय कुमार महामंत्री बनाए गए
सोमवार की शाम उमापुर गाना पट्टी के पूरे निधि गांव में संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 134वीं जयंती के आयोजन हेतु ग्राम वासियों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से अम्बेडकर सेवा समिति की उमापुर गाना पट्टी इकाई का गठन हुआ । कौशल कुमार बौद्ध को अध्यक्ष, रोहित कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,भोला बौद्ध को उपाध्यक्ष और अजय कुमार बौद्ध को महामंत्री बनाया गया है।
कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अमर जीत बौद्ध और संगठन मंत्री की जिम्मेदारी अनिल कुमार बौद्ध को दी गई है। सुरेश कुमार को प्रचार मंत्री और सुशीला बौद्ध को आडीटर बनाया गया है।
कमलेश कुमार, पुष्पा और सुशीला को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। बैठक का संचालन केन्द्रीय कमेटी के महामंत्री राम चन्द्र ने किया। केन्द्रीय कमेटी की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के जीवन दर्शन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर युगपुरुष थे। उनकी जयंती दुनिया के 56राष्ट्रों में मनाई जाती है। कोषाध्यक्ष राजेश अकेला ने कहा कि जयभीम शब्द बहुजन समाज की अंतरराष्ट्रीय पहचान है। मीडिया प्रभारी ललित कुमार, हिमेश कुमार बौद्ध,उमा देवी आदि मौजूद रहे।