ज्ञानवापी मस्जिद को मुद्दा बना कर 2024 की तय्यारी ……

0
139

 

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे के बाद से ही सरगर्मी शुरू हो गयी है। इस मामले पर मौलाना डा कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए फिर धार्मिक स्थलों को मुद्दा बना कर धुर्वीकरण की कोशिश की जा रही है लेकिन मुसलमानों को इन हालात में भी सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास है और हालिया दिनों में सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसलों से हमारे विश्वास को बल मिलता है जैसे देशद्रोह क़ानून का दुरुपयोग और सुप्रीम कोर्ट की फटकार , ताज महल पर पी आई एल दाखिल करने वाले को फटकारना।

डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा कि सबसे खराब रोल बिकाऊ और अपना ज़मीर व अंतरात्मा बेच चुकी मीडिया और न्यूज़ चैनल्स का है जो 2014 से सिर्फ हिंदू मुस्लिम नफ़रत फैलाने का काम कर रही है और महंगाई , बेरोज़गारी , अशिक्षा आदि पर कभी बात नहीं होती क्योंकि ज्यादातर न्यूज़ चैनल्स को खरीदा जा चुका है।

कल्बे सिब्तैन नूरी ने उन मौलवियों और कथित इस्लामी स्कॉलर्स की भी कड़े शब्दों में निंदा की जो इन बिकाऊ न्यूज़ चैनलों की डिबेट में जा कर इनकी टी आर पी को बढ़ाने का काम करते हैं जबकि इनका एजेंडा ही इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम करना है।

मुसलमानों को चाहिए कि इन बिकाऊ और झूठे न्यूज़ चैनलों को हटवा कर यू ट्यूब पर आने वाले उन समाचारों और खबरों को देखा करें जो इस ज़ालिम निज़ाम से लड़ रहे हमारे बहुत से हिन्दू जर्नलिस्ट चला रहे हैं और सच्चाई व असली मुद्दों पर चर्चा करते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here