गर्भवती महिलाओं बच्चों को गांव में नहीं मिल रहा पोषाहार , आंगनबाड़ी बेच कर हो रही मालामाल ।

0
149

अवधनामा संवाददाता

पचपेड़वा (बलरामपुर ) सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं के लाभ से ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को वंचित करते हुए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खुद का विकास करने मे लगे हैं । ताजा मामला पचपेड़वा विकास खण्ड के गांव सुगा नगर डुमरी का है जहाँ पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री तार सिंह के द्वारा गर्भवती महिलाओं और नौनिहालों को सरकार से मिलने वाले राशन , घी ,तेल आदि पोषाहारों का वितरण नहीं किया जा रहा है । क्षेत्रीय सुपरवाइजर प्रभावती के साथ मिलकर मिलने वाले पोषाहार को हमेशा बेंचकर आपस मे धन का बंदरबांट कर लिया जाता है । गांव के तमाम गर्भवती महिलाओं और छोटे छोटे नौनिहालों के माता पिता ने बताया कि सरकार से मिलने वाले पोषाहारों को गांव में कार्यरत र्आंगनबाड़ी कार्यकत्री बेंच कर मोटी कमाई कर रही है । जब हम लोग पोषाहार मांगने जाते है तो वह डांटकर भगा देती है और कहती है कि अभी कुछ नहीं आया है जब आयेगा तो दिया जायेगा । इस पूरे मामले पर जब हमारे संवाददाता ने दूरभाष पर सुपरवाइजर पार्वती से बात करना चाहा तो उनके पतिदेव ने बताया कि पिछले माह नवम्बर से ही किसी तरह का कोई पोषाहार आया ही नही है । इस माह यानी कि जून मे आया है जल्द ही उसका वितरण करा दिया जायेगा । जबकि अधिकृत सुपरवाइजर पार्वती ने किसी तरह से बात ही नहीं किया । तो अब सवाल यह उठता है कि सुपरवाइजर के पति एक अनाधिकृत आम व्यक्ति है वह कैसे मीडिया को जवाब देते हुए दावा करते हैं कि पोषाहार आता ही नही है या आयेगा तो बांट दिया जायेगा । गांव की तमाम महिलाओं ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर महिलाओं बच्चों को सरकारी लाभ से वंचित करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ कार्यवाही का मांग किया है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here