महिला की मौत से नाराज परिजनों ने जिला अस्पताल में काटा हंगामा, पुलिस बुलाई गई
महोबा। एक गर्भवती महिला की जिला अस्पताल में मौत होने के बाद परिजनों ने समय से इलाज न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा, जिससे अफरा तफरी बढ गई। डाॅक्टरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
कस्बा श्रीनगर निवासी भूरी 22 चार माह की गर्भवती थी। रविवार को घर पर बर्तन धोते समय सांप ने डस लिया। परिवार केे लोग उसे आनन फानन में रात को जिला अस्पताल लाए, जहां पर डाॅक्टरों ने उसका उचपार किया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर युवती को मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के कुछ किलो कीटर दूर चलने के बाद युवती की हरकत न देख परिजन जिला अस्पताल लौटा लाए, और डाॅक्टरों पर समय से इलाज न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवती की जिला अस्पताल मे ही मौत हो जाने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। परिजन कुछ दूर जाने के बाद शव को लेकर जिला अस्पताल लौटे। जिला अस्पताल में परिजनों द्वारा हंगामा करने पर डाॅक्टरों ने पुलिस बुला ली, पुलिस ने एक घंटे का विरोध झेलने के बाद उन्हे समझा बुझा कर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है परिजनो ने दोषी डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मंाग की है।