अवधनामा संवाददाता
सूगंज, बाराबंकी। रतगर्भवती को अस्पताल लाते समय अधिक प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस की टीम ने सूझबूझ के साथ ही प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद एंबुलेंस में जैसे ही बच्चें की किलकारी गूंजी। उसे सुन बच्चें की मां समेत अन्य स्वजन के चेहरों में खुशी छा गई और टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
रामनगर थाना अंतर्गत पिपरी गांव निवासी गब्बर सिंह की पत्नी सीमा देवी को अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी। गांव पहुंची टीम गर्भवती को लेकर अस्पताल जा रही थी। गांव के बाहर निकलते ही उसे अचानक ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई। यह देख तत्काल ईएमटी ने एंबुलेंस को किनारे लगवाया और उसमें तैनात मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) राहुल कुमार ने चालक विकास के साथ समझदारी का परिचय देते हुए प्रसूता का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस के ही अंदर कराया। इस प्रसव के दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जैसे ही बच्चें की किलकारी एंबुलेंस के अंदर गूंजी। वैसे ही नवजात बच्चें की मां समेत अन्य स्वजनों में खुशी छा गई।
Also read