पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज ने छात्राओं को कराया शैक्षिक भ्रमण

0
180
अवधनामा संवाददाता
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। (Dumriaganj Siddharthnagar) पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज में चल रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय में अध्ययन रत छात्राओं को ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पौराणिक महत्त्व रखने वाले वाले स्थलों आमी नदी के उदगम स्थल सिकहरा, संत कबीर दास की समाधि स्थल मगहर तथा गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ ताल तथा चिड़ियाघर गोरखपुर का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कराया। प्रधानाध्यापक नसीम अहमद ने आमी नदी के उदगम स्थल का ऐतिहासिक महत्व बच्चों को बताया ग्राम सिकहरा डुमरियागंज आमी नदी का उदगम स्थल है कहा जाता है कि गौतम बुद्ध ने अपने सन्यास के समय अपना शाही वस्त्र इसी नदी के किनारे उतारा था।आमी नदी लगभग १२६ किमी० लम्बी है जो बस्ती संतकबीरनगर से होते हुए गोरखपुर में जाकर राप्ती नदी में मिल जाती है।
दिनेश दूबे ने मगहर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्राचीन काल में बौद्ध भिक्षु कपिलवस्तु,लुम्बनी तथा कुशीनगर इसी रास्ते से जाते थे तब इस जगह का नाम मार्गहर था। ढाई आखर प्रेम का हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में याद किए जाने वाले संत कबीर दास का मगहर समाधि स्थल है। मिर्ज़ा महबूब हसन ने मन्दिर और रामगढ़ ताल के ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व को बच्चों को बताया कि हिन्दू धर्म, दर्शन, अध्यात्म और साधना के अन्तर्गत विभिन्न सम्प्रदायों और मठों में नाथ सम्प्रदाय का गोरखनाथ मंदिर प्रमुख स्थान है। गोरखनाथ जी की जलाईं अखण्ड ज्योति आज भी जल रही है यह ज्योति आध्यात्मिक ज्ञान,अखण्डता और एकात्मकता का प्रतीक है तथा विशेष प्रेरणा स्त्रोत है। ज्वाला देवी के स्थान से भ्रमण करते हुए गोरखनाथ महराज ने राप्ती नदी के किनारे तपस्या की और वही अपनी दिव्य समाधि लगाई थी जहां वर्तमान में गोरखनाथ मंदिर स्थित है।
गोरखपुर का रामगढ़ ताल लगभग १८०० एकड़ में फैला है ऐतिहासिक दृष्टि से इस ताल का अपना महत्व है कहा जाता है कि प्राचीन काल के छठी शताब्दी में नागवंशी कोलिय गणराज्य की राजधानी थी उस समय राप्ती नदी रामगढ़ ताल से होकर जाती थी गौतमबुद्ध की माता एवं पत्नी कोलिय वंश की थी। रामगढ़ ताल पूर्वांचल में मरीन ड्राइव के नाम से जाना जाता है। शैक्षिक भ्रमण के दौरान अध्यापक शकील अहमद, उमेश चंद्र यादव अनुदेशक, प्रीति शिक्षा मित्र, संतोष,बच्चें-शालिनी सोनी, लाजू, अंशिका गौतम, मुस्कान सोनी, दुर्गावती, अंजना, मंतशा,आयशा खातून, मरियम, महक, रेनू यादव, अंजलि आदि रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here