बकरीद की नमाज़ में माँगी गयी मुल्क की सलामती वा मुल्क के लिये अमनों- अमान की दुआ

0
136

अवधनामा संवाददाता

मयाबाज़ार -अयोध्या। बकरीद की नमाज़ गुरुवार को मया बाज़ार के ईदगाह में शान्ति के साथ पढ़ी गयी। बकरीद की नमाज़ मया बाज़ार जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी ने पढ़ाई। और हज़रते इब्राहिम वा हज़रते इस्माईल अलैहिस्सलाम के बयानात को पेश करते हुये गरीबों, मिस्कीनों, और बेवाओं का खास तौर से ख्याल रखने और उनकी मदद करने की बात कहीं। इस अवसर पर मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, समसुद्दीन, मोहम्मद कैफ इदरीशी,चाँद बाबू, अब्दुल कलाम, वारिस अली,अज़मत अली, हसमत अली , मौलवी मुख़्तार अहमद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मुल्क में अमन – चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें मांगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here