शब में कुरआन पाक पूरा होने पर आपसी भाईचारे को करायी दुआ

0
113

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पवित्र रमजान माह में मस्जिद ख्वाजा वाली स्थित चैकी सराय शहीद अशफाक उल्ला खां चैक 8 शब में कुरआने पाक इमाम मौलाना ज़ाकिर ने तरावीह में पूरा कराया। जिसमें मुफ्ती बशीर ने कुरआने पाक की अज़मत बयान की ओर देश व मुल्क की आफियत और आपसी भाईचारे के लिए दुआ करायी।
मस्जिद ख्वाजा वाली स्थित चैकी सराय शहीद अशफाक उल्ला खां चैक 8 शब में कुरआने पाक पूरा होने पर मुफ्ती बशीर ने कुराने पाक की अजमत बयान की और कहा कि जो लोग बीमार है व दुनिया से रुखसत हो गए हैं और जिन हजरात ने मस्जिद की खिदमत में हिस्सा लिया है, उन सब के लिए दुआ कराई। सब नमाजियांे ने कहा आमीन। दुआ के बाद मस्जिद के सदर आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज़ ने इमाम मौलाना ज़ाकिर, सेक्रेटरी हाजी अरशद खान, मुफ्ती मुस्तकीम, मुज्ज़न ज़की हांफी, (सामा) हाफि़ज़ अरसलान, हाफीज़ अदीब, वली, क़ासिम, और खुसूसी मेहमानो को कारी जमाल से दस्तार बन्दी कराई व गिफ्ट और रुमाल से नवाज़ा खिदमात में शामिल रहे। इस अवसर पर फैसल खान, अमजद खान, समीर खान, इज़हार अख्तर, मुकर्रम अली, भाई शहीद, इज़हार राजा, अय्यूब अंसारी, खलीफा गुफरान, अनस बनी, शाहगुल, सय्यद आतिफ, भाई मकबूल आज़म, सय्यद आरिफ, तारिक टीनू, असलम खान, नुज़ान, शाहरूख, सोनू, बब्लू, आसिफ, सफराज़ व आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here