Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhअकीदत के साथ अलविदाई जुमा की नमाज अदा

अकीदत के साथ अलविदाई जुमा की नमाज अदा

 

अवधनामा संवाददाता

 

अतरौलिया,आजमगढ़। नगर पंचायत अतरौलिया सहित जनपद के विभिन्न अंचलों में माहे रमजान मुबारक का अंतिम जुमा (शुक्रवार) इस्लाम धर्मावलंबियों ने अकीदत के साथ अलविदाई जुमा की नमाज अदा की। इस अवसर पर मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में रोजाना की अपेक्षा प्रातः काल से ही चहल पहल रही ।अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिए मुसलमानों में विशेष उत्साह दिखाई पड़ा। स्थानीय नगर पंचायत अतरौलिया में जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज अदा की गई। नमाज के वक्त नमाजियों से भरी मस्जिद में जामा मस्जिद अतरौलिया के पेश इमाम मौलाना अब्दुल बारी नईमी ने नमाज पढ़ाई। और उन्होंने नमाज और रोजा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अलविदा गोया की रमजान शरीफ की हर दिल अजीज पाबंदियों से जुदाई का पैगाम लेकर आता है। हदीसे पाक में आया है कि सरकारे मदीना सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया कि अगर माहे रमजान की आखिरी रात आती है, तो जमीनों आसमान के फरिश्ते मेरी उम्मत की मुसीबतों को याद करके रोते हैं। सहाबये कराम ने अर्ज किया कि या रसूलुल्लाह कौन सी मुसीबत, सरकार ने फरमाया कि रमजान मुबारक का रुखसत होना। क्योंकि इससे सदकात और दुआओं को कबूल किया जाता है। सभी लोग ईद की खुशी में मस्त हैं। बच्चों में ईद का की खुशी का आलम ही अलम है।इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।थाना प्रभारी रमेश कुमार दल बल के साथ क्षेत्र के सभी मस्जिदों का चक्रमण करते नज़र आते। इस प्रकार शान्ति अलविदा जुमा की नमाज़ सम्पन्न हो गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular