गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई प्रार्थना

0
202

अवधनामा संवाददाता

 ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभू ईशू की बलिदान दिवस को किया याद

बांदा। शुक्रवार को को गुड फ्राइडे के अवसर पर सेंट जार्ज चर्च आवास विकास में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसे पादरी अनुपम जान ने प्रार्थना करके शुरू किया। पादरी अनुपम जान ने बताया कि सुबह 9ः00 बजे प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था। प्रधानाचार्य सेंट जॉर्ज स्कूल अल्बर्ट रस्किन ने बताया सुबह से 3ः00 बजे तक प्रभु यीशु मसीह उस पर चढ़े रहे । इसी दौरान यीशु ने सात प्रेम वचन बोले रोडवेज स्थित चर्च में दोपहर 12ः00 बजे से 3ः00 बजे तक प्रार्थना सभा हुई इस आराधना का विशेष महत्व है। क्योंकि यहां पर प्रभु यीशु द्वारा बोले गए सात वचनों पर ध्यान किया गया। जिस पर अलग-अलग लोगों ने प्रवचन व्याख्यान दिया ।
बताया कि प्रभू यीशू ने पहली वाणी में कहा कि हे पिता इन्हें क्षमा कर क्योंकि यह नहीं जानते कि यह क्या कर रहे हैं इस वाणी पर पादरी अनुपम जान ने बताया कि प्रभु यीशु क्रूस पर से भी अपने सताने वालों को क्षमा कर रहे हैं।
आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा इस पर श्रीमती पारुल दास ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने बताया प्रभु यीशु ने उस डकैत को भी जो बगल में क्रूस पर था और अपने पापों की क्षमा मांगी प्रभु ने क्षमा करके कहा आज तो मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा। वहीं आगे तीसरी वाणी में कहा कि नारी दे तेरा पुत्र और यह तेरी माता है इस पर श्रीमती अनिता दास ने बताया प्रभु यीशु अपनी माता के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।इसी प्रकार चौथी वाणी में कहा कि एली एली लमा शब्दकतनी अर्थात हे मेरे परमेश्वर हे मेरे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दिया इस पर श्री सालोमन दास ने बताया प्रभु यीशु ने प्रभु होते हुए भी मनुष्य के रूप में इस कष्ट को सहा ताकि मनुष्य का उद्धार हो सके। इसी प्रकार सात वाणियां बोलीं। इस मौके पर अल्बर्ट रस्किन प्रधानाचार्य सेंट जार्ज ने बताया प्रभु यीशु मसीह परमपिता परमेश्वर के पुत्र के रूप में इस दुनिया में आए ताकि मानव जाति के उद्धार के लिए अपने प्राण बलिदान करें ऐसा करने के बाद को परम पिता परमेश्वर को पिता कहकर संबोधित करते हैं और कहते हैं मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सोचता हूं ।इस अवसर पर अल्बर्ट रस्किन, पारुल ,मानसी, एल्फर्ड रस्किन, किशन, रिमझिम, एस्थर, अनीता ने गीत गाए । तेरे पाप धूल सकेंगे आज ही मसीह के द्वारा। मोहब्बत पिताजी दिखाने के लिए क्रूस पर चढ़ाया यीशु।
अंत में पादरी अनुपम जॉन ने प्रार्थना की और बताया कि रविवार 9ः30 बजे ईस्टर पर्व की आराधना है इस दिन प्रभु यीशु मर कर तीसरे दिन जीवित हो गए थे रविवार को देश की शांति एकता के लिए प्रार्थना की जाएगी। इस अवसर पर एल्बर्ट रस्किन, रोमियो , राज, गजराज साहू, अनीता, प्रियंका, सुमित, सालोमन, शालोम दास, रिमझिम, सैम, रिकी, पीटर, किशन ,आदि उपस्थित रहे अंत में पादरी अनुपम जॉन ने सभी के लिए प्रार्थना की। उधर सेंट मैरी स्कूल तिन्दवारी रोड़ बांदा में स्कूल में बने चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित हुई फादर विंसेंट एलबर्ट, दीपक सिलाश, चाल्स,विनय,अनुरंजन,विरोनिका,एरोन,जौसुआ, वेलेंटीना, रिचर्ड, जैस्पर,रवी क्लेमेट, रोहित सिस्टर बृदर आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here