प्रयास सामाजिक संगठन महिला मोर्चा ने की बैठक

0
60

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़।प्रयास सामाजिक संगठन महिला मोर्चा की बैठक आज ब्रह्मस्थान स्थित बैकुंठ द्वार मंदिर में संपन्न हुई। निस्वार्थ भाव से सेवा के कार्यों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का संकल्प लेते महिलाओं ने कहा कि प्रयास संस्था के सेवा भाव के कार्यों को हम मिलजुल कर बंचितो तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। संस्था की सहयोगी डॉ अलका सिंह जी ने कहा कि प्रयास के कार्य हमे शुरू से ही अच्छे लगते हैं। इसलिए शुरुआती समय से ही हम संस्था से जुड़े हुए हैं तथा जहां जरूरत पड़ती है यथाशक्ति सहयोग भी करते रहते हैं आगे भी हमारी जहां भी जरूरत होगी हम संस्था के साथ खड़े मिलेंगे। उपाध्यक्ष काजल राय जी ने बताया कि हम महिलाएं अपना घर परिवार देखते हुए अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकाल कर के समाज का भी दुख दर्द बाटें तभी हमारा जीवन सफल होगा।, बैठक के अंत में प्रयास महिला मोर्चा प्रभारी महिमा तिवारी ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर उत्साहवर्धन करने आयी सभी मातृ शक्तियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अमित लता सिंह, अनीता सिंह, श्वेता वर्मा, सीमा मौर्य, तन्नू, मोनाली, शंभू दयाल सोनकर, राजीव कुमार शर्मा, रणजीत सिंह, घनश्याम मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here